खास खबर

विंध्य भूषण अब बने डॉ. जगदीश सिंह पटेल

० दिल्ली में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित हुए विंध्य भूषण जगदीश सिंह पटेल
मिर्जापुर। 
   मड़िहान जैसे नक्सल बेल्ट अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में 20 सालों तक अनवरत कार्य करके विभिन्न आयामों को ध्यान रखने के लिए दिल्ली की थेयोफेनी यूनिवर्सिटी द्वारा आईएचसी नई दिल्ली मे पीएचडी की मानद उपाधि एजुकेशन के क्षेत्र में प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है। यह उपाधि बच्चों को कैम्पस सेलेक्शन करवाकर रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनपद के गरीब छात्रों को प्रेरित करना, व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करके इत्यादि के क्षेत्र में डॉक्टर आफ फिलासफी का मानद उपाधि मिला है।
  श्री पटेल को यह उपाधि थियोफेनी यूनिवरसिटी द्वारा एजुकेशन के क्षेत्र में डॉक्टरेट मिली है। थेयोफेनी यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि एडुकेशन के छेत्र में मिला है।
बता दें कि पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के कर कमलों से 2016 में विंध्य भुषण एवम द्वितीय मालवीय की भी उपाधि मिली थी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में मड़िहान क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जरूरतमंदों में ना सिर्फ खाद्यान्न सामग्री, बल्कि वह वस्त्र का वितरण भी विंध्य भूषण एवं जनपद के द्वितीय मालवीय जगदीश सिंह पटेल द्वारा किया गया था, जिसकी जिले में लोग सराहना करते हुए आज भी नहीं थकते हैं। डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर जनपद के समाजसेवी एवं शिक्षाविदों ने श्री पटेल को बधाई दी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!