० लाखों का हुआ नुकसान, सीसी कैमरे के सहारे अराजकतत्वों का पता लगाने में जुटी
मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली अंतर्गत दक्षिण फाटक मोहल्ला स्थित मेडिकल स्टोर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा या यूं कहें कि चलती व्यवसाय से रंज रखते हुए दुकान के अंदर ज्वलनशील पदार्थ डालकर मेडिकल स्टोर को पूरी तरह से जलाने का प्रयास किया गया।
संयोग ही रहा कि मोहल्ले वालों ने आग का गुबार देख लिया और समय रहते दुकानदार को फोन कर इसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इसके बावजूद आगे से अधिक सामग्री जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों का नुकसान होना बताया गया।
जानकारी के अनुसार हनुमत मेडिकल स्टोर के दुकान मालिक विपिन अग्रहरि ने संजू जैन का मकान किराये पर लेकर दवा की दुकान खोल रखा है। बीती रात दुकान बंद करके घर आए। आधी रात के बाद अचानक आग की गुबार उठता देख लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचकर दुकान खोलकर देखा तो अंदर लोहे के राड में रबड़ लपेटकर रखा था और आग जल रहा था। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसी कैमरे के सहारे अराजकतत्वों का पता लगाने में जुट गयी है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं व्यापारी नेता श्यामसुंदर केसरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवसाई विपिन अग्रहरि को शीघ्र खुलासे का आश्वस्त देते हुए पुलिस को शीघ्र खुलासे की मांग की है। दुकानदार ने बताया कि इस घटना में डेढ़ लाख से अधिक मूल्य की दवाएं जलकर नष्ट हो गया हो।