मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट वासलीगंज की बैठक पंचमुखी महादेव स्थित सत्संग हाल में रविवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष व्यापारी नेता एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने कहा कि पूर्वांचल के सबसे बड़े बरियाघाट का विजयदशमी मेला 15 अक्टूबर को है, जिसमें महज 1 महीने का समय शेष रह गया है। कमेटी के सदस्य व पदाधिकारीगण मेले को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही आकर्षक झांकी व लाइटिंग आदि की व्यवस्था में अभी से तन मन धन से लग जाएं, ताकि आप सभी के सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हो सके।
कमेटी के संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ ने कहा कि पंचमुखी महादेव के गुंबद का कार्य काफी दिनों से रुका हुआ है, जिसे शीघ्र अति शीघ्र ठीक कराया जाना नितांत आवश्यक है, क्योंकि महादेव जी की कृपा से ही यह विशाल मेला संपन्न होता है। बैठक का संचालन कमेटी के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर नीरज त्रिपाठी, कमेटी के उपाध्यक्ष विवेक बरनवाल, रमाशंकर जायसवाल, कौशल श्रीवास्तव, विपिन कुमार, राजेश सोनकर, विनय पांडे, विनय सिंह, नित्यानंद प्रसाद, डॉक्टर जीटीए जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, विनय केसरी, रतन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती गायत्री देवी, आशुतोष त्रिपाठी, सुशील झुनझुनवाला, सनत केसरी, त्रिलोकी नाथ दुबे, नवीन श्रीवास्तव, वीरेंद्र मौर्या, पुलक श्रीवास्तव, विशाल गोयल आदि रहे।