मिर्जापुर

उ0प्र0 विधानसभा की ’पंचायती राज समिति’ के सभापति ने किया समीक्षा बैठक

पंचायती कार्यों को गुणवत्ता एवं प्रतिबद्धता के साथ कराये पूर्ण  – सभापति सुनील कुमार शमार्

मीरजापुर। उत्तर प्रदेष विधान सभा की पंचायती राज समिति 2019-20 की द्वितीय उपसमिति का दिनांक 13.09.2021 एवं 14.09.2021 को अध्ययन-भ्रमण कायर्क्रम के अन्तगर्त विन्ध्याचल मण्डल के तीनो जनपदों में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित परियोजनाए जो पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गांवों, क्षेत्रों एवं जिला परिशदों के सवार्ंगीण विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) , बहुउद्देष्यीय पंचायत भवन, अन्त्येश्टि स्थल, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा , आयुश्मान काडर्, कौषल विकास मिषन , किसान समृद्धि योजना, गरीब कल्याण अभियान, राश्ट्रीय आजीविका मिषन, सड़क , नाली , सी0सी0 रोड, षिक्षा स्वास्थ्य, हर घर नल एवं जल, जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाए, क्षेत्र पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की सूचनाओं की समीक्षा बैठक श्री सुनील कुमार षमार् मा0 सभापति/चेयमैन की अध्यक्षता में समिति के मा0 सदस्य डा0 मुकेष चन्द्र वमार् , विधायक फिरोजाबाद, मा0 भूपेष चैबे, विधायक सोनभद्र, मा0 हाकिम लाल, विधायक प्रयागराज एवं अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमे तीनो जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय उपनिदेषक (पंचायत), विन्ध्याचल मण्डल, परियोजना निदेषक जि0ग्रा0वि0अ0, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता जल निगम, डी0सी0 श्रम-रोजगार एवं अपर मुख्य अधिकारी , जिला पंचायत के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। तीनो जनपद के अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत से वित्तीय वशर् 2017 से वित्तीय वशर् 2020-21 तक प्राप्त धनराषि के सापेक्ष व्यय धनराषि एवं कराये गये कायोर् के संदभर् में विस्तृत चचार् की गयी तथा लम्बित परियोजनाओं को यथाषीघ्र मानक एवं गुणवत्ता में पूणर् कराने हेतु कहा गया।

समिति द्वारा तीनो जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी से वित्तीय वशर् 2017 से वशर् 2020-21 तक 14वाॅ वित्त, राज्य वित्त, 15वाॅ वित्त एवं पंचम वित्त में प्राप्त धनराषियों के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के बारे में विस्तृत चचार् की गयी तथा कराये गये कायोर् एवं कराये जा रहे कायोर् की गुणवत्ता एवं मानक पर विषेश ध्यान देने हेतु कहा गया इसके बाद ग्राम पंचायतों में बहुउद्देष्यीय पंचायत भवनों के निमार्ण, सामुदायिक षौचालयों के निमार्ण एवं व्यक्तिगत षौचालयों के निमार्ण एवं उसकी प्रगति के संदभर् में चचार् की गयी तथा ओ0डी0एफ0 के स्थायित्व हेतु स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। समिति द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास तथा मनरेगा के संदभर् में परियोजना निदेषक, एवं डी0सी0 श्रम-रोजगार से चचार् की गयी तथा जल्द से जल्द आवासों को पूणर् कराने एवं मनरेगा के अन्तगर्त ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु समिति द्वारा बल दिया गया तथा अधिषासी अभियन्ता जल निगम के द्वारा हर घर नल एवं जल के संदभर् में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी तथा यथाषीघ्र डी0पी0आर0 तैयार कर कायर् को पूणर् कराने हेतु अवषेश ग्राम पंचायतों के लिए कहा गया।

समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा विकास खण्ड सीटी की ग्राम पंचायत जसोवर में निमिर्त/निमार्णाधीन गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तगर्त पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा छत में प्लास्टर सही न होने एवं छत के ऊपरी भाग में कायर् पूणर् न होने पर यथाषीघ्र कायर् पूणर् कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्षित किया गया कि स्टीमेट एवं डिजाइन के अनुसार मानक एवं गुणवत्ता के साथ कायोर् का अवलोकन करते हुए रिपोटर् प्रस्तुत करें यदि आवष्यक हो तो अतिरिक्त कायोर् को कराने के लिए अलग से कायर्योजना बनाकर कायर् यथाषीघ्र पूणर् कराये तथा अपनी रिपोटर् समिति को उपलब्ध करायेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!