मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज दिनांक 15.09.2021 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर एन0आई0सी0 मीरजापुर में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्या, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लगभग 80 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। इन लोगों के लिए आवागमन के लिए अच्छे मागर् नहीं होंगे तो स्वाभाविक रूप से हमारी ग्रामीण अथर्व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती। इसलिए अच्छी सड़क और कनेक्टिविटी महत्वपूणर् है। ग्रामीण अथर्व्यवस्था को सुदृढ़ करने व गांवों को कनेक्टिविटी से आच्छादित करने के लिए ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को धन्यवाद देता हूं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतगर्त 692 सड़कों, जिनकी कुल लंबाई 1,932 किमी. है उनके नवीनीकरण कायर् का लोकापर्ण आज हो रहा है, जिसकी लागत 155 करोड़ है। जिला पंचायत के अध्यक्षगण व जिले के मुख्य विकास अधिकारी कायर् की समयबद्धता व गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने एफ0डी0आर0 की पद्धति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जौनपुर और आजमगढ़ जनपदों में लागू किया है, अब उसको प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी सरकार ने 500 की आबादी के सभी राजस्व गांव को कनेक्टिविटी से आच्छादित करने के साथ 250 की आबादी से ऊपर के नक्सल प्रभावित सभी गांवों को सड़क मागर् से जोड़ने का कायर् समय पर किया है।