0 सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में मिलने आए पदाधिकारियों से बोले अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
मिर्ज़ापुर।
अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकदम करीब है। इसकी तैयारी में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। 2022 के चुनाव को फतह करने के लिए बूथ जीतना जरूरी है। लिहाजा हर बूथ पर 15 सदस्यीय कमेटी जल्द से जल्द तैयार कर लें। आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि अपने बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। श्री पटेल गुरुवार को यहां सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में मिलने आये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री पटेल ने कहा कि मिर्ज़ापुर जिला पार्टी संगठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहाँ से ही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल लगातार दो बार से सांसद चुनीं जा रही हैं। यहां का संगठन बहुत मजबूत है, लेकिन कुछ खामियां भी हैं। इन खामियों को दूर करना जरूरी है। चुनावी साल होने के कारण यह और जरूरी है।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय की हमारी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। यही हमारी मूल पूंजी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सामाजिक न्याय की विचारधारा पर आधारित संसद में दिया गए भाषण को हर गली, नुक्कड़ पर सुनाएं। श्री पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी यश:कायी बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हम इससे डिगने वाले नहीं है। चाहे जो भी परिस्थितियां सामने आएं, हमारी पार्टी सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि नीट में आरक्षण हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के ही सतत प्रयासों से सम्भव हो सका है। केंद्र सरकार में पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से मंत्रालय की मांग जारी है। जातिगत जनगणना समय की जरूरत है। इसके लिए निरन्तर मांग की जा रही है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जातिगत जनगणना के पक्ष में चर्चा करते हुए माहौल बनाने का काम करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पटेल, जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, कुलदीप पटेल, रविशंकर, बंश बहादुर, अवधेश, अरुणेश पटेल, दुखरन, अमूल्य सिंह पटेल, अशोक पटेल, राजदीप, राधेश्याम, गुलाब बहादुर, धनंजय, गिरीशचंद्र, इंद्रजीत, दिनेश, राजेंद्र प्रधान, जनर्दन, राम बृक्ष, हेमंत, शिव प्रसाद, हर्षित गोपाल, शरण उपाध्याय , सिद्धार्थ, कमलेश , शिव पूजन , अजय पाठक, सुनील, सर्वेश अग्रहरी, सालिक राम, बृजेश मौर्या, अखिलेश बिंद, विनोद, श्यामधर दुबे आदि लोग उपस्थित थे।