पडताल

डीएम के निर्देश पर एडीएम ने रात के अंधेरे मे किया ओवरलोडिंग का औचक निरीक्षण, 7 ट्रको का किया गया चालान

० ओवरलोडिंग ट्रको के औचक निरीक्षण पर खनन माफियो में मची हड़कम्प

मीरजापुर। 

ट्रको के आवेरलोडिंग व अवैध ढंग से किये जा रहे खनन् परिवहन की प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल सहित तीन सदस्सीय अधिकारियो की टीम गठित कर आवेरलोडिंग व अवैध ढंग से किये जा रहे परिवहन का औचक निरीक्षण करने का निदेर्श दिया गया।

यहां सवाल ये उठता है कि रात के अंधेरों में जब डीएम के निर्देश पर एडीएम सड़कों पर निकलते हैं, तो उन्हें ओवरलोडिंग ट्रके सड़क पर कुचालें मारती मिल जाती है और उनका चालान भी होता है। लेकिन सूर्य की रोशनी अर्थात दिन के उजाले में भी परिवहन विभाग को यही ट्रकें नजर क्यों नहीं आती है। इस पर कई सवाल खड़े होते हैं।

बता दें कि अपर जिलाधिकारी द्वारा ए0आर0टी0ओ0 विवेक शुक्ल व खनन निरीक्षक को साथ लेकर रात्रि 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक नटवा पुलिस चैकी के पास खनन् परिवहन कर रहे ट्रको को रोककर उनके कागजात व लोडिंग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 07 ट्रको के द्वारा अवैध परिवहन किया जाना पाया गया इन सभी 07 ट्रको का चालान करते हुये मण्डी समिति पुलिस चैकी को सुपुदर् कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने कहा कि भविष्य में भी अवैध परिवहन करने वाले ट्रको के विरूद्ध अभियान चलाया जाता रहेगा गलत ढंग से परिवहन करने वाले ट्रक मालिको व खनन् मालिको के विरूद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कड़ी से कड़ी कायर्वाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!