फांसी लगाकर युवक ने दी जान
मिर्जापुर।
शुक्रवार को भोला पाल पुत्र स्व0 प्रभु निवासी पिपराव गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उनका लड़का सुरेश उम्र करीब 30 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगा ली । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
करंट की चपेट में आने से युवक झुलस, मौत
अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव निवासी आकाश सोनकर पुत्र लाल ब्रत सोनकर
शाम को घर में बिजली का बोर्ड बना रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया स्वजनों ने आसपास के लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में ले गए ।यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वाहन पलटा, बाल-बाल बचे लोग
हलिया
शुक्रवार को रिजर्व वाहन महिंद्रा गाड़ी से परिजन अपने घर मिर्जापुर जा रहे थे कि जैसे ही अहुगी खुर्द स्थित अदवा बांध के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से पास लेते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई संजोग ठीक था कि सभी सुरक्षित रहे।
श्रीपति मिर्जापुर निवासी अपने परिवार के साथ मनिगढा की तरफ से मिर्जापुर जा रहे थे कि उसी दौरान अहुगी खुर्द में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से पास लेते समय जमीन गीली होने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई एक ही परिवार के परिजन उसमें सवार थे सभी सुरक्षित बच गए हैं।
ककरद गाँव मे बरसात से कच्चा मकान गिरा
पटेहरा।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के ककरद गाँव में बरसात से बुधवार की रात कच्चा रिहायसी मकान भरभरा कर गिर गया । लगातार बरसात को देख परिजनों को घटना का अंदेशा लग गया था इसलिए परिजन नए निर्माणाधीन मकान में चले गए थे जिससे एक बडी घटना टल गयी ।
गाँव निवासी रविंद्रर श्रीवास्तव का कच्चा रियायसी मकान बुधवार की रात गिर गया । चार दिनों से लगातार हो रही बरसात को देख परिजन किसी घटना का बिना इंतजार किये अपने नए निर्माणाधीन मकान में चले गए थे जिससे एक बड़ी घटना टल गयी । इस संबंध में कानूनगो प्रमोद यादव बताते हैं कि मकान गिरा है उसकी रिपोर्ट शाशन को भेज दिया जाएगा जो भी होगा उनको हर सम्भव मदद मिलेगी ।
लापता मैकेनिक वापस घर लौटा
कछवां (मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के दक्षिण गली में ससुराल आए बाईक मैकेनिक युवक विजय विश्वकर्मा पुत्र बंसराज वापस वाराणसी जनपद के मीरजामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव अपने घर जाने के लिए बुधवार को निकला था।लेकिन शुक्रवार तक उसके घर नही पहुचने से स्वजन परेशान हो उठे तो स्थानीय थाना कछवां से पता करने के बाद वाराणसी के मीरजामुराद थाना पर पुलिस को तहरीर देकर उसके पता लगाने की गुहार लगायी थे।बाईक मैकेनिक के लापता होने पर पुलिस सक्रिय हुयी और बंद मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस पर लगवाया।लेकिन मामले ने नया मोड़ ले लिया।और लापता बाईक मैकेनिक युवक खुद घर वापस आ गया।
उसके वापस आने के बाद स्वजन उसे लेकर थाने पर गये जहां उसने पुलिस को बताया कि वह कछवां रहकर पढाई कर रहे अपने पुत्र से मिलने के बाद खाना खाकर घर के निकला तो घर न आकर प्रयागराज चला गया।और वही इधर उधर घूमता फिरता रहा और रात गुजार दिया।उसका दिमाग ही नही काम कर रहा था।पता नही उसे क्या हो गया।इस तरह से नाटकीय ढंग से लापता युवक वापस लौटा वही उसके लौटने से जहां स्वजनों में खुशी की लहर दौड गयी तो प्रशासनिक अमला ने उसे चेतावनी दिया कि आगे से इस तरह का काम न करना क्यू की उसके इस तरह के कृत्य से दोनो जनपदो की पुलिस हलकान रही।
घरेलू विवाद में अधेड़ ने पिया पशुपेंन किलर दवा, हालत विगड़ी
राजगढ़।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने जानवर को दिए जाने वाली पेन किलर दवा का सेवन कर लिया।हालत बिगड़ने पर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।जहां इलाज चल रहा है।
राजगढ़ गांव निवासी रामप्यारे 52 वर्ष का अपने पुत्र से विवाद हो गया।जिससे नाराज होकर अधेड़ ने घर मे रखी पशुओं को दिए जाने पेन किलर दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।जहां इलाज चल रहा है।
ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत
बिंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत बिरोही गांव के सामने शुक्रवार को दोपहर मे संदिग्ध परिस्थितियों मे ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह सीवान मे चारा काटने के लिए गई थी। गांव निवासी रमदेई 41 पत्नी विजई मौर्या गांव की महिलाओं के साथ सीवान मे गई थी। रेलवे लाइन पार करने के दौरान अप लाइन पर मालगाड़ी से कटकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। विवाहिता की मौत को लेकर गांव का माहौल गमगीन हो गया। विवाहिता का पति राजगीर मिस्त्री का काम करता है। वह एक बेटा और एक बेटी की मां थी। विवाहिता क्यों और किन परिस्थितियों मे घर से एक किलोमीटर दूर सीवान मे चली गई यह चर्चा का विषय बना रहा। सूचना पर पहुंची बिंध्याचल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।
ईट की दीवाल पर बना ओसरा भर-भराकर गिरा गृह स्वामी बाल बाल बचा
जमालपुर (मिर्जापुर)। तीन से लगातार बरसात होने से थाना क्षेत्र के घसरौड़ी गाव मे शुक्रवार की सुबह बरसात से रामललित त्रिपाठी का ईट की दीवाल पर बना ओसरा भर-भराकर गिर गया। गृह स्वामी बाल बाल बच गया।
ओसारा गिरने से ओसारे मे रखा हजारो रूपये मूल्य का गृहस्थी का सामान अनाज, चारपाई, साईकिल आदि सामान दबकर नष्ट हो गया। यह तो संयोग रहा कि कुछ देर पहले गृहस्वामी ओसारा से निकलकर दैनिक कार्य मे लगे थे। ओसारा गिरने के बाद उसमे दबा हुआ सामान पानी मे भीगकर खराब हो गया।
बाईक असंतुलित होकर पलटी सांस व दामाद घायल
पड़री (मिर्जापुर)।
थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर हिनौती गांव के समीप शुक्रवार को शाम असंतुलित होकर बाईक से गिरने से सास व दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया भदोही जनपद के भीटी महराजगंज निवासिनी प्रेमलता उम्र 49 वर्ष पत्नी छविनाथ व साथ में अपने दामाद प्रवेश उम्र 28 वर्ष पुत्र हीरालाल मोटर साइकिल से पड़री बाजार में बरसाती प्रजापति के यहां निमंत्रण में जा रहे थे जैसे ही हिनौती गांव के समीप पहुंचे की सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए बाईक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिससे बाईक सवार प्रवेश व प्रेमलता गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों ने तत्काल घायल महिला व पुरुष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गम्भीर देखकर वाराणसी रेफर कर दिया गया तथा पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया कर दिया गया है।