मिर्जापुर।
शनिवार को विधान सभा मड़िहान जिला- मिर्जापुर का प्रबुद्ध सम्मेलन विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज मड़िहान में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे।
सर्वप्रथम मड़िहान के विधायक एवं राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्य अतिथि के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इसके पश्चात ऊर्जा राज्य मंत्री ने अपने विधानसभा मड़िहान के विकास कार्यों को एक-एक काम को गिनाया। जिसमें प्रबुद्ध सम्मेलन में आए लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं को गिनाया।
इस अवसर पर विधानसभा मड़िहान के प्रभारी नंदजी पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, गंगासागर दुबे, बालेंदुमणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष एवं द्वितीय मालवीय डाॅ० जगदीश सिंह पटेल, राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र नारायण पटेल एवं गुरुदेव नगर के बाबा एवं कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय ने किया।