एजुकेशन

अंक सुधार परीक्षा का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0 जिलाधिकारी ने समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दिये सारी व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने के निदेर्श

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निदेर्श क्रम में आज से शुरू हुए हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक सुधार परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूणर्, एवं सुचारू ढंग से कराये जाने हेतु सेक्टर, जोनल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के कुशल मागर्दशर्न में परीक्षा प्रारम्भ हुयी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.09.2021 से 06.10.2021 तक प्रथम पाली प्रातः 8ः00 बजे से 10ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली सांय 2ः00 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज चुनार, कछवा, बरौधा हलिया में किया जायेगा।

परीक्षा में हाईस्कूल के 428 व इण्टरमीडिएट के 465 छात्र/छात्रायें सम्मिलित होंगे।  अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी देखरेख में बोडर् परीक्षा की पेपर एवं कापी का सुचितापूणर् वितरण एवं जमा करवाया तथा परीक्षा के समय नकल रोकने हेतु औचक निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने परीक्षा के सुचारू संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेर्श देते हुए कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक बोडर् द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का पालन करते हुये, नकलविहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेगें।  सभी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। परिसर का सेनेटाइजिंग के साथ कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाये। ड्यूटी पर लगाये गये सभी अधिकारी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। उन्होंने कहा परीक्षा से पूवर् सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने अपने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर जांच आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

निरीक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था सहित समस्त बुनियादी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेगें। परीक्षा के दिन आस पास की दुकानें बन्द रखी जाये और साथ ही साथ सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर मोवाइल लें जाना पूणर्तया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक सुनिश्चित करेगें कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा विषय को ध्यान में रखते हुये ड्यूटी लगाई जाये और परीक्षा के दिन सम्बन्धित विषय का कोई भी अध्यापक परिसर में न रहे। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा के उपरान्त कापियों को सील करते हुये स्टैटिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से पहुंचाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये और परीक्षा से पूवर् समस्त तैयारियों पूणर् कर ली जाये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!