मिर्जापुर

विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 की तैयारियो हेतु मुख्य निवार्चन अधिकारी ने किया वीडियो कांफ्रेसिंग

मीरजापुर।

आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 की तैयारियो के संबन्ध में मुख्य निवार्चन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफेंसिंग में एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रतिभाग किया।

वीडियो कांफे्रंसिंग के एजेण्डा बिन्दुओ में आगामी संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 हेतु अतिरिक्त ए0ई0आर0ओ0 का प्रस्ताव, अधिसूचित एईआरओ की ईआरओनेट पर आईडी क्रियेशन तथा उनका प्रशिक्षण, ईआरओ/एईआरओ,  एईआर के रिक्त पदो की स्थिति, ईआरओनेट के यूजसर् हेतु स्टेटिक आइपी, निवार्चन से जुड़े अधिकारियों/कमर्चारियों का वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड किया जाना, समस्त बीएलओ द्वारा गरूड़ एप डाउनलोड किया जाना एवं उनका प्रशिक्षण, समस्त ईआरओ के पास कम्प्यूटर आदि की उपलब्धतता, बीएलओ सुपरवाइजर के मानदेय का वितरण, मतदाता पहचान पत्रों के वितरण एवं डाक विभाग से समन्वय, जनपदों में अन्य राज्यो से प्राप्त होने वाली ईवीएम की स्थिति एवं एफएलसी की तैयारियां, मतदेय स्थलो का सम्भाजन तथा एएमएफ की स्थिति, स्पीव गतिविधियो की समीक्षा, डिस्ट्रिक इलेक्शन मैंनेजमेन्ट प्लान की तैयारियां, दिव्यांग एवं 80 वषर् से अधिक आयु के मतदाताओं का हाउस टू हाउस वैरीफिकेशन सम्बन्धी सभी बिन्दुओ पर जिलाधिकारी ने आवश्यक समीक्षा करते हुये निदेर्श दिया कि निवार्चन से सम्बन्धित सभी कायर् प्राथमिकता के आधार पर जिम्मेदारी एवं निधार्रित समय में पूणर् कर लिया जायें।

वीडियों कांफ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एन0 सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान  अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!