जमुई।
चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम पर पीएसीएल अभिकर्ताओं ने निवेशकों का पैसा दिलाने के लिए बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसओ (पीएसीएल पीड़ित संगठन) के पूर्वांचल अध्यक्ष बसंत कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि सुप्रीम कोर्ट जब निवेशकों का पैसा भुगतान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज माननीय लोढ़ा के नाम पर लोढ़ा कमेटी गठन करके कहाकि पीड़ित निवेशकों का पैसा भुगतान करने के लिए पीएसीएल की चल -अचल संपत्ति को बेच कर अविलंब पीड़ित निवेशकों का भुगतान करें।
किंतु गहरी नींद में सोई लोढ़ा कमेटी 6 वर्ष होने के बावजूद भी आज तक पूरा भुगतान नहीं कर पाई, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन के साथ पीड़ित निवेशकों को दर-दर ठोकर खाने को मजबूर कर दिया। जिसका परिणाम यह रहा कि न जाने कितने निवेशक व कार्यकर्ता अपनी जान तक गंवा दी। अध्यक्ष विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि लोढ़ा कमेटी पीड़ित निवेशकों का पैसा भुगतान न करके देश की जनता के साथ नाइंसाफी कर रही है।
ऐसी स्थिति में हम सभी कार्यकर्ताओं को निवेशकों का भुगतान दिलाने के लिए मजबूती से संघर्ष करना होगा ,विजय, देवराज मास्टर ,प्रभुनाथ ,काशी आदि लोगों ने संबोधन कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए उत्साह बढ़ाया ,जितेंद्र विश्वकर्मा जय प्रकाश जोशी, विजय विश्वकर्मा इत्यादि लोगों के साथ काफी संख्या में पीएसीएल कार्यकर्ता और निवेशक मौजूद थे।