पडताल

विद्यालय निरीक्षण में ’शिक्षक’ की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी

0 विद्यालय निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन एवं साफ-सफाई का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर।

जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास खण्ड छानबे के महडौरा एवं पाण्डेय बस्ती (भटेवरा) तथा कलना के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक संकुल विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रा०वि० महड़ौरा के निरीक्षण में प्र0अ0 ज्योति सिंह, स०अ० ऋचा श्रीवास्तव, किरन कुमारी स०अ०, शिव दुलारी, शिवम, अनिल कुमार सिंह, शिक्षामित्र उपस्थित रहे तथा नसरीन बानो स०अ० प्रसूति अवकाश पर पायी गई।

 

विद्यालय में नामांकित 120 बच्चों के सापेक्ष 90 बच्चे उपस्थित पाये गये। आज बने मध्यान्ह भोजन पर छात्रो और अध्यापको से अलग-अलग उत्तर मिलनेें पर असंतुष्ट होते हुये जिलाधिकारी ने शिक्षको को कड़ी फटकार लगायी। कक्षा 03 की शिवालिका छात्रा नेे 59, 76, जोड़, घटाव सभी सही उत्तर एवं अपना नाम लिखने पर जिलाधिकारी ने उसकी मेधा को सराहा, तो वही किशन यादव नामक एक छात्र द्वारा गिनती एवं अपना नाम न लिख पाने पर क्लास टीचर को जिम्मेदारी एवं सही से पढ़ाने का पाठ पढ़ाया।

 

सहायक अध्यापक ऋचा श्रीवास्तव को अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको निलम्बित कर दिया गया। प्रा०वि० पाण्डेय बस्ती विद्यालय के निरीक्षण में प्र०अ० श्रीमती ज्योति तिवारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गई तथा स०अ० अजय कुमार द्विवेदी तथा शिवमित्र श्रीमती सरोज पाण्डेय उपस्थित मिली एक शिक्षा मित्र श्रीमती शशि प्रभा का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किन्तु निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं।

 

विद्यालय में 71 नामांकन के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह भोजन के अन्तगर्त विद्यालय में बनाये गये मध्यान्ह भोजन को चखने व विद्यालय अवधि तक बनाये गये भोजन का सैम्पल की व्यवस्था है किन्तु विद्यालय में एम०डी०एम० पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विद्यालय में बना हुआ भोजन न तो किसी अभिभावक द्वारा चखा गया है और न ही बनाये गये भोजन का सैम्पल उपलब्ध पाया गया।

 

कक्षा 5 के एक छात्र से कौशल्या, मौसम, प्रेरणा लिखने तथा 115 में से 67 घटाने एवं दीवार पर चस्पा प्ररेणा तालिका को न पढ़ पाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षक को पूणर् मनोयोग कतव्यर् एवं कतर्व्य बोध से अध्यापन करने को कहा। कम्पोजिट विद्यालय कलना के निरीक्षण में में प्र०अ० शमीम अहमद द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किन्तु निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये स०अ० शगुफ्ता यासमीन स०अ० श्रुति जायसवाल, स०अ० नसीबुन बानो स०अ० अमृता मिश्रा, शिक्षा मित्र सीता देवी, फागूलाल उपस्थित पाये गये। अनुदेशक जयराम बिन्द ब्लाक संसाधन केन्द्र पर सम्बद्ध तथा अनुदेशक सुरेश कुमार की उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश का अंकन पाया गया जबकि किसी कमीर् का ऑनलाइन अवकाश लिए बिना आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता।

 

विद्यालय में 320 नामांकन के सापेक्ष 223 बच्चे उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 07 के छात्रो को विज्ञान और भूगोल विषय को पढ़ाते हुये उन्हें नीली क्रान्ति श्वेतक्रान्ति, भूरीक्रान्ति आदि क्रान्तियो के बारे में सरल शब्दों समझाया। कक्षा 8 के छात्रो को विज्ञान पढ़ाते हुये जिलाधिकारी ने धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेश को कंघी के माध्यम से व्यवहारिक तौर पर समझाया। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञान के पूछे गये सभी प्रश्नो को अंजलि छात्रा द्वारा सही बताने पर उसके बनोबल को बढ़ाते हुये शबासी दिया।

 

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी शिक्षको को निदेर्श दिया कि सभी शिक्षक विद्यालय में सही समय पर पहुँचकर पूणर् मनोयोग एवं कतर्व्य भावना से अध्यापन कायर् करें तथा बच्चो के समग्र विकास के दृष्टिगत उन्हें खेलकूद एवं एक्ट्रा कैरीकुलम, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निदेर्श दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!