मिर्जापुर।
शासन स्तर से जारी दिशा निर्देश के तहत अभियान के रुप में क्षय विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को क्षय रोग (टीबी) के विषय में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए उनसे समाज में इस रोग के प्रति देशहित / जनहित में सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।
यह जागरूकता अभियान 15 सितंबर से प्रारंभ कर 7 अक्टूबर 2021 तक चलाया जाना सुनिश्चित है। चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ विकास खंड जमालपुर कार्यालय के सभागार में उपस्थित क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधानों के बीच क्षय रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराया गया।
कहा गया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है, लेकिन यह ज्यादातर फेफड़े को प्रभावित करता है, इसके संक्रमण का असर रोगी के बोलने, छिकने थूकने की स्थिति में हवा के माध्यम से दूसरे को प्रभावित करने का चांस ज्यादा कर देता है।
उन्होंने बताया कि भारत के संक्रमण बीमारियों में यह रोग प्रथम स्थान पर है, अनुमान के अनुसार इसके माध्यम से भारत देश में हर साल 26 लाख लोग प्रभावित हो जाते हैं, तथा इसके प्रभाव से हर तीन मिनट में दो मृत्यु हो जा रही है।
सतीश यादव द्वारा प्रधानों से रोग के गंभीरता को देखते हुए कहा गया कि आप सभी उपरोक्त बताए गए लक्षणों से किसी भी व्यक्ति को यदि ग्रसित पाते हैं तो उसे तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर, उसे वहाँ उपलब्ध नि:शुल्क जांच एवं इलाज के साथ साथ, रोगी के खाते में दिये जा रहे रुपया -500 की सुविधा का लाभ दिलाते हुए उसके साथ व उसके परिवार के साथ होने वाले किसी अप्रिय घटना से उसकी रक्षा करें साथ ही देश से इस जानलेवा बीमारी को 2025 तक समाप्त करने में एक सच्चे भारतीय नागरिक होने की भूमिका भी निभाए।
उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमालपुर विकास खंड अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, एवं पंचायत अधिकारी छोटेलाल व रामदूत यादव तथा मनोज कुमार (वरिष्ठ लिपिक) के साथ साथ क्षेत्र के क्षय विभाग कर्मचारी अखिलेश कुमार यादव उपस्थित रहे।