मिर्जापुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें चारो तहसीलों के भूतपूवर् सैनिको/आश्रितो ने हिस्सा लिए और अपनी अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराये। इस अवसर पर जनपद के तमाम अधिकारी एवं कमर्चारीगण भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने समस्त पूवर् सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं को ध्यानपूवर्क सुने और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निदेर्श जारी किए।

जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि भूतपूवर् सैनिको से सम्बन्धित प्राप्त समस्याओ के प्राथर्ना-पत्रों का 10 से 15 दिन के अन्दर निस्तारण किया जाय तथा पूवर् प्राथर्ना-पत्रों जिसका निस्तारण नहीं हुआ है, उनको भी निस्तारित किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जो प्राथर्ना पत्र सिविल कोटर् अथवा किसी कारण से निस्तारण न होने के लायक हो उसके बारे में स्पष्ट रूप से सम्बन्धित को अवगत करा दिया जायें। अन्त में किसी तरफ से कोई प्रस्ताव न होने पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया।

कायर्क्रम के संयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी समस्त भूतपूवर् सैनिकों/आश्रितों तथा आये हुए अधिकारियों के आभार व्यक्त किये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको को मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जिलाधिकारी व उपस्थित समिति के सदस्यो को विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, जिला पूतिर् अधिकारी उमेश चन्द्र सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!