स्वास्थ्य

स्वास्थ सुपरवाइजर का वेतन रोकने एवं शो-कार्य जारी करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

0 25 सितम्बर को ’गरीब कल्याण’ दिवस पर आयोजित होगा स्वास्थ मेला

0 जिला स्वास्थ समिति एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की बैठक सम्पन्न

0 स्वास्थ सेवाओ में लापरवाही बदार्शस्त नही   -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्वास्थ समिति एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें स्वास्थ सम्बन्धी विविध आयामांे एवं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति रिपोटर् पर समीक्षा की गयी।

बैठक मंे प्रसव ईकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, मातृ स्वास्थ कायर्क्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कायर्क्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कायर्क्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कायर्क्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर की समीक्षा, आशाओ को विभिन्न मदो मंे किये जाने वाले भुगतान की स्थिति, चिकित्सको की उपलब्धता, राष्ट्रीय क्वालिटी एंश्योरंेस कायर्क्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन, आयुष्मान भारत गोल्डेन काडर् आदि की समीक्षा करते हुये विगत माह से तुलनात्मक विकास प्रगति पर समीक्षा किया गया।

जिलाधिकारी ने बच्चों एवं महिलाओ के नियमित टीकाकरण के 50 प्रतिशत से कम होने पर सम्बन्धित स्वास्थ सुपरवाइजर का वेतन रोकते हुये उसे शो कायर् जारी करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना की डेली प्रगति रिपोटर् एवं एस0आई0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय को एन0आर0सी0 विजिट करने का निदेर्श दिया। मरीजो द्वारा महिला चिकित्सालय की शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने डाक्टरो को समय से बैठने, सही व्यवहार करने तथा बाहर की दवा न लिखने का निदेर्श दिया, साथ ही साथ एफ0ए0एम0एस0 पोटर्ल पर सात दिन में रिपोटर् अपलोड कराकर दिखाने को कहा, समय पर अपलोड न होने पर कायर्वाही करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को कड़े शब्दो में निदेर्श दिया कि कोविड वैक्सीनेशन प्रतिदिन समय से प्रारम्भ हो जाये तथा रिपोटिर्ंग व फीडिंग में गैप नही होना चाहिये, गोल्डेन काडर् हेतु एक डेडीकेटेड टीम बनाकर प्रगति करते हुये सभी पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 अवगत करायें। सभी डाक्टर संचारी रोग को गम्भीरता से लेते हुये डायरिया के केस मिलने पर सम्बन्धित हैण्डपाइप के पानी के गुणवत्ता की जाँच कर कायर्वाही करें। जिलाधिकारी ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ’’गरीब कल्याण’’ दिवस हेतु सभी चिकित्साधिकारियो को ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित कर स्वास्थ कैम्प, गोल्डेन काडर् की व्यवस्था, वैक्सीनेशन, विकलांग प्रमाण-पत्र, निशुल्क दवा वितरण सहित जन स्वास्थ सुविधाओ हेतु आरोग्य मेले का आयोजन करनें का निदेर्श दिया।

 

जिलाधिकारी ने कड़े शब्दो में कहा कि स्वास्थ जैसी आधारभूत आयाम में लापरवाही बिल्कुल बदार्शत नही की जायेगी। सभी चिकित्सक चिकित्सा सेवा को ’’नर सेवा-नारायण सेवा’’ मान कर पूणर् मनोयोग से कायर् करें। विश्व स्वास्थ संगठन और यूनिसेफ के समन्वयको द्वारा आँगनबाड़ी कायर्क्रम, आशाकायर्कत्री, बच्चो का सम्पूणर् विकास, ओ0आर0एस0, ई-कवच, एन0आर0सी0, वी0एच0एन0डी0 आदि बिन्दुओ पर पावर प्वाइंट द्वारा विकास कायर्क्रमो का प्रजंटेशन किया गया। जिलाधिकारी ने नसबन्दी मे सुधार, मातृ मृत्यु आडिट एवं जननी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने पर स्वास्थकमिर्यो को चेतावनी देते हुये ससमय पूणर् करने का निदेर्श दिया।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0 डी0 गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश, डाॅ अजय सिंह, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ केन्द्र एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं स्वास्थकमीर् उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!