खास खबर

जान जोखिम में डालकर टूटे हुए पुल के सकरे रेलिंग से गुजर रहे स्कूली बच्चे

राजगढ़।

स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में घाघर नहर पर बनाया गया पुल टूट जाने से छोटे छोटे स्कूली बच्चे व राहगीर जान जोखिम में डालकर टूटे हुए पुल के सकरे रेलिंग से गुजरने को विवश है।

ज्ञात हो कि मंगलवार को ओवरलोड बस्सी लादकर पुल से गुजर रही डम्फर के लोड से घाघर नहर पर अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया जर्जर पुल टूट गया था। इस पुल से सैकड़ों राहगीर व स्कूली बच्चे रोज गुजरते हैं। भवानीपुर गांव में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय व एक प्राथमिक विद्यालय है जो नहर के दोनों तरफ स्थित है।जिससे नहर के दोनों तरफ की बस्तियों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए मात्र यही एक ही रास्ता था।पुल टूट जाने से जान जोखिम में डालकर पुल के सकरे रेलिंग से स्कूल जाने वाले बच्चे व राहगीर गुजर रहे हैं।

जबकि खेती करने के लिए किसान ट्रैक्टर,हल बैल व मवेशी लेकर नहीं गुजर पा रहे हैं।घाघर नहर काफी गहरी है।जिससे पुल के रेलिंग के सहारे पुल पार कर रहे छोटे छोटे स्कूली बच्चों का पैर फिसलने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि नहर के दूसरी तरफ के बच्चों को स्कूल आने से रोका गया है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टूटे हुए घाघर नहर के पुल को अति शीघ्र बनवाने का मांग किया है।जिससे बच्चों की पढ़ाई व किसानों की खेती बर्बाद होने से बचाई जा सकें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!