मिर्जापुर।
बीते चार सितंबर को सायं कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत पेहटी चौराहे के पास हुई बहुचर्चित मा सहित उसके दो बेटों को खलबटटे के खल से प्रहार कर मरणासन्न करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तार पुलिस ने कर ली है।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक चार सितंबर को सायं डंकीनगंज (पेहटी चौराहा) निवासी पुनीता पत्नी अंजनी केसरी व इनके बच्चे शौर्य केसरी उम्र 8 वर्ष तथा विराट केसरी उम्र 6 वर्ष पुत्रगण अंजनी केसरी को कमरे में / छत पर खलबट्टे के बट्टे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर वार कर जानलेवा हमला/चोटिल कर दिया गया था। जिसके संबंध में वादी जयप्रकाश केसरी पुत्र गोपाल दास केसरी निवासी डंकिनगंज थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटरा कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 138/2021 धारा 452/307/308 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा टीम गठित कर अनावरण हेतु लगाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलन व पतारसी सुरागरसी से प्राप्त भौतिक साक्ष्य के आधार पर आज बुधवार को उपरोक्त सभी साक्ष्यों से प्रमाणित संदिग्ध व्यक्ति सार्थक केसरी पुत्र ओमप्रकाश केसरी निवासी डंकिनगंज थाना कोतवाली कटरा को पूछताछ हेतु थाना कोतवाली कटरा बुलाया गया। दौरान पूछताछ सार्थक केसरी ने उपरोक्त प्रमाणित साक्ष्यों को अपने विरुद्ध पाये जाने के क्रम में स्वयं के द्वारा उपरोक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार कर लिया तथा सम्पूर्ण घटनाक्रम अपने मुख से बयान किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे
निरी0 स्वामीनाथ प्रसाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, उनि रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उनि हरिकेश राम आजाद चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना कोतवाली कटरा मय टीम शामिल रहे।