० पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
० हत्याओ व मारपीट पर अंकुश नहीं लगा, तो सपा करेगी आन्दोलनः देवी प्रसाद चौधरी
मीरजापुर।
जिले की खराब हो रही कानून व्यवस्था को लेकर सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अगुवाई में सड़क पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा। सपा कार्यालय लोहियाट्रस्ट से प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुॅचे पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में जनपद की चैराहो पर पुलिस ड्यूटी, मारपीट की घटनाओं पर अंकुश, सिचाई कर्मी मूलचन्द पाल की हत्या का खुलासा के अलावा जिले मे हो रही हत्याओं पर रोक लगाने एवं कछवां थाना क्षेत्र के सबेसर गाॅव की महिला प्रधान अनीता यादव की मामले की जांच कराने की माॅग की गई है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था खराब हो गई है। आये दिन हत्या, मारपीट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। सबेसर की ग्राम प्रधान अनीता यादव को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया और बिना मेडिकल कराये उन्हें जेल भेजा गया गया। मामले में दोषियों को दण्डित नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में हत्याओं और महिलाओं के साथ दुराचार के मामले बढ़े है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।
प्रदर्शन व पैदल मार्च करने वालों में जिला महासचिव अभय यादव, नागेन्द्र तिवारी, रामजी यादव, श्याम मोहन यादव, अरशद, राज मिश्रा, घनश्याम साहू, बब्बूलाल यादव, दीपक मौर्य, अतीक खान, सदानन्द यादव, संतोष यादव, उपेन्द्र तिवारी, गौरव केशरी, चन्द्रशेखर यादव, मनीष यादव, धर्मेन्द्र मौर्या, शशांक यादव, पीयूष यादव, सलीम बादशाह, जमुना प्रसाद यादव, विजय यादव फौजी, सुनील सिंह, रामनरायन यादव, श्यामनरायन, हृदय नरायन, गोलू मिश्रा, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।