मिर्जापुर।
रविवार को मीरजापुर कमिश्नरी में भाजपा आई0टी0 व सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही की टीम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष, मीरजापुर बृजभूषण सिंह ने अध्यक्षता करते हुए सोशल मीडिया के महत्व को बताया और चुनाव के मद्दे नजर तैयारी तेज करने की अपिल की।
कार्यशाला में सौरभ मरोडिया (प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया), हिमांशू राज पंडित (प्रदेश सह संयोजक आई0टी0 विभाग) मुख्य अतिथि रहे। संचालन क्षेत्र संयोजक आई0टी0 विभाग विजय गुप्ता ने किया। आभार ज्ञापन क्षेत्र संयोजक सोशल मीडिया कुवंर पुष्पेन्द्र प्रताप ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मीरजापुर जनपद के आई0टी व सोशल मीडिया विभाग के द्वारा आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मीरजापुर जिला आई0टी0 संयोजक व सहसंयोजक अमित कुमार सिंह व धनन्जय मौर्य, विरेन्द्र कुमार मौर्य (विरू), रविन्द्र कुमार तिवारी, सोशल मीडिया सह संयोजक चंदन विश्वकर्मा, रितेश त्रिपाठी, विधानसभा एवं मंडल के सभी आई0टी0 व सोशल मीडिया टीम के साथ – साथ सोनभद्र व भदोही के जिला व मंडल की आई0टी0 व सोशल मीडिया टीम उपस्थित रही। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया।