अभिव्यक्ति

शहीद भगत सिंह की जयंती पर पौधरोपण कर उनके जीवन को आत्मसात करने लिया संकल्प

मीरजापुर।
समाजवादी छात्रसभा के तत्वावधान में शहीद भगत की जयंती पर पौधरोपण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। जीडी बिन्नानी कालेज में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने गोष्ठी कर शहीद भगत सिंह के जीवन प्रकाश डालते हुए परिसर में नीम का पौधरोपण किया।
इस मौके पर फतहां स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में जाकर साफ सफाई किया और कलेक्ट्रेट पहुॅचकर पार्क में लगी शहीद भगत सिंह की मूर्ति जो खण्डित हो गयी है, उसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी का सम्बोधित माॅग पत्र दिया।
इस मौके पर छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक मौर्या ने कहाकि पार्क में लगी मूर्ति को अराजकत तत्वों ने खण्डित कर दिया है। हम जिलाधिकारी से माॅग करते है कि मूर्ति को बदलवाकर पार्क का जीर्णोद्वार किया जाय, अन्यथा समाजवादी छात्रसभा छात्रों के साथ मिलकर आन्दोलन करेगी।
छात्रसभा के जिला महासचिव पीयूष यादव ने कहाकि पौधरोपण से हरियाली के अलावा पर्यावरण सन्तुलन बना रहेगा। उन्होने लगे हाथ भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  जब से प्रदेश में सरकार बनी है तब से छात्रों के साथ छलावा हो रहा है।
गोष्ठी व कलेक्ट्रेट में सूरज यादव, जयमंगल यादव, अंकित चैरसिया, विक्कू, हेमंत सिंह, विजयशंकर, शुभम, धीरज मौर्या, विवेक, अभय, आदित्य, दीपक, अभिषेक, कमल नयन, सचिन, विनोद, हिमांशु, रोशन वर्मा, विजय मौर्या, लवकुश, प्रदुम, शैलेष गौतम, गोबिन्दा सोनकर, अखिलेश, गोपाल, आकाश, मनी, विमलेश, शिवकुमार यादव, निहाल श्रीवास्तव, प्रिन्स श्रीवास्तव आदि सैकड़़ों छात्र मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!