० आंगनबाड़ी कायर्क्रत्रियों का स्मार्ट फोन एवं बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के लिये इन्फैंटोमीटर का वितरण
० पोषण अभियान के अन्तगर्त आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों को स्माटर् फोन एवं वृद्धि निगरानी यंत्र का वितरण
मीरजापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम में आगनबाड़ी कायर्कत्रियों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया, जिसके साथ ही जनपद मीरजापुर के जिला पंचायत सभागार में 33 आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों को मुख्य अतिथि विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा स्माटर् फोन का वितरण किया गया। शेष अन्य आ0 बा0 कायर्कत्रियों को परियोजना कायार्लय से स्माटर् फोन वितरित किया जायेगा। जनपद में कुल 2668 आ0बा0 केन्द्र है जिसमें 2359 आ0बा0 कायर्कत्री कायर्रत है, जिनको सभी को फोन वितरित किया जायेगा। स्माटर् फोन के माध्यम से विभागीय योजनाओं के संचालन एवं आ0बा0 कायर्कत्रियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को गुणवत्ता पूणर् और समयबद्ध निस्पादन तथा मानिटरिंग होगी। पोषण टैकर एप पर गभर्वती/धात्री महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं जैसे अनुपूरक पोषाहार, आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन ए तथा बच्चों की टीकाकरण इत्यादि की फीडिंग की जायेगी। कुपोषित बच्चों की आनलाइन टैªकिंग भी इस एप के माध्यम से किया जाना है, जिसमें स्माटर् फोन की महत्वपूणर् भूमिका होगी।
कायर्क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री श्वि प्रताप श्ुक्ला द्वारा आ0बा0 कायर्कत्रियों की जमीनी भूमिका के महत्व को रेखांकित किया गया। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शुचिस्मिता मौयार् विधायक मझवां द्वारा तकनीक को आज की जरूरत बताते हुए आ0बा0 केन्द्रों को तकनीकी से जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला गया, साथ अपने आ0बा0 केन्द्रों को भविष्य के नागरिकों के स्वास्थ्य एवं पोषण का प्रमुख केन्द्र मानते हुए आ0बा0 कायर्कत्रियों की सराहना किया एवं मोबाइल में पोषण टैªकर एप पर लाभाथिर्यों का वजन, ऊचाई, पोषाहार वितरण एवं टीकाकरण फीड करायें एवं कायर्क्रम में अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा आ0बा0 केन्द्रों को तकनीक से जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब आ0बा0 केन्द्र तकनीकी रूप से सक्षम होगें तभी वह सही एवं ससमय सही तथ्य एवं आंकड़ें उपलब्ध करा पायेगें। जब सरकार के पास सही आंकडें होगें तभी सरकार अधिक प्रभावी नीति निमार्ण कर पाने में समथर्वान रहेगी।
कायर्क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित कायर्क्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कायर्क्रम के अन्त में जिला कायर्क्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वमार् द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन राजेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया। कायर्क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डा० पंकज कुमार, सी0डी0पी0ओ0 सीटी ग्रामीण, नगर, हलिया, छानबे उपस्थित रहें।