० दो साल से अधिक लम्बित बन्दी प्रकरणों पर की जायें त्वरित कायर्वाही – जनपद न्यायाधीश
मीरजापुर।
जनपद न्यायाधीश शिव कुमार, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व चिकित्साधिकारी डॉ0 रमाकान्त राव द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के पुरूष, महिला एवं किशोर बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर व अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निदेर्श दिया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश नें सभी बैरक में जाकर बन्दियों-प्रणव कुमार शुक्ल, स्वामीनाथ, छोटेलाल, श्रवण कुमार सिंह, संगीता, बसंती, पूनम एवं माधुरी से उनका हाल चाल लेते हुये उनकी समस्याओ को पूछा एवं उनके केस की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होने सभी कैदियो से उनके केस की पैरवी हेतु अधिवक्ता न होने पर निशुल्क शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होने बन्दियों से कहा कि कोटर् से फैसला होने तक आप लोगो को यही रहना पड़ेगा, आप सभी के सम्रग विकास हेतु कारागार एवं न्यायिक प्रशासन सदैव आपके साथ हैं। मा0 न्यायाधीश ने निदेर्श दिया कि दो साल से अधिक लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कायर्वाही किया जायें। निरीक्षण में विचाराधीन बन्दियों, सिद्धदोष, प्रशासनिक आधार पर प्राप्त बन्दी, एन0एस0ए0 में निरूद्ध बन्दी, दीवानी बन्दी, सी0आर0पी0सी0 में निरूद्ध बन्दियों की संख्या एवं उनके केस की प्रगति का अवलोकन करते हुये विचार विमर्श किया गया। भोजनालय मे तैयार आलू, कद्दू की सब्जी, रोटी, अरहर दाल एवं चावल की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया गया। जेल चिकित्सालय हाल मे भतीर् बन्दी मरीजो से लक्ष्मी नारायण एवं मनीष सिंह से उनको प्राप्त स्वास्थ सुविधाये और उनके कृत अपराध को जाना। बुजुर्ग महिला कैदी कलावती दोनों पैरो से विकलांग चलने फिरने में असमथर् की असहाय स्थिति पर मानवीय आधार पर त्वरित कायर्वाही करने का निदेर्श दिया। चन्दा देवी के साथ रह रही उसकी ढाई वषर् की बेटी को चाकलेट गिफ्ट देकर उसके बचपन को सवारने का भी प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कारागार प्रशासन को चुस्त दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निदेर्श दिया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निदेर्श दिया कि मेनुअल के अनुसार कैदियो को भोजन एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाय। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला कारागार अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0शहर व को0कटरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।