० मिर्जापुर में 300 लोगों का ब्लड शुगर चेक किया, 295 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगा
मिर्जापुर।
रोटरी एवं रोट्रैक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में सुमंगलम पैलेस बिनानी गेस्ट हाउस धुंधी कटरा में निशुल्क कोविड टीकाकरण एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 300 लोगों का निशुल्क ब्लड शुगर चेक किया गया साथ ही 295 लोगों को कोविड शील्ड और को वैक्सीन लगाया गया।
रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किया इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा वैक्सीनेशन के साथ-साथ फ्री सुगर जांच का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। संस्था के इस प्रयास से लोगों में जागरुकता आएगी तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य को गति मिलेगी।
क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब एशिया के अंदर निशुल्क मधुमेह जांच का रिकॉर्ड बना रहा है। कहा की स्वास्थ्य के प्रति सतत जागरूकता ही इन सब रोगों से लड़ने में हमारी मदद कर सकती है। संस्था सामाजिक सरोकार के प्रति प्रतिबद्ध है।
सचिव मयंक गुप्ता ने कहा एशिया बुक रिकॉर्ड में आज रोटरी क्लब का नाम शामिल हो जाएगा जिसमें एक दिन में सर्वाधिक मधुमेह जांच का रिकॉर्ड होगा। कहा कि हम सब लगातार स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में ऐसे ही सकारात्मक कदम उठाते रहेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप रोट्रैक्ट की अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला, महावीर सेठिया, अजय जायसवाल, स्वरूप गुप्ता, साक्षी खत्री, हिमांशु रस्तोगी, अतुल चंद कुशवाहा, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रवि गुप्ता, मनीष गुप्ता प्रखर गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, अंश वर्मा आदि रहे।