एजुकेशन

जेआरएफ नेट क्वालीफाई करने पर कृति केशरी को बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं, किया सम्मानित

मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ० सतीश द्विवेदी ने बुधवार को देर शाम लखनऊ स्थित अपने आवास पर मिर्जापुर नगर की होनहार छात्रा एवं कवियित्री कृति केशरी को नेट-जेआरएफ क्वालीफाई करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और लखनऊ स्थित अपने आवास पर सम्मानित भी किया। शिक्षा के क्षेत्र में नित निरंतर प्रगति की कामना करते हुए कृति केशरी को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि कृति केसरी लखनऊ विश्वविद्यालय में जेआरएफ-नेट के लिए इंटरव्यू मे शामिल होने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर अपने पिता समाजसेवी, श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के साथ पहुंची थी। इस दौरान मंत्री ने कृति केसरी को बधाई देते हुए से कहा कि रिसर्च में वही सब्जेक्ट चयनित करना चाहिए, जिसमें आसानी से सफलता मिल जाए और कम से कम समय में पीएचडी भी पूरी हो जाय।
बता दें कि नगर की होनहार छात्रा कृति केसरी बीएचयू से बी काम एवं मिर्जापुर जनपद के प्रतिष्ठित कालेज से एम काम करने के बाद अपने विषय से हटकर हिंदी की कविताओं का लेखन भी शुरू किया है। इनकी कविताओ का एक संकलन भी प्रकाशित हुआ है। इनकी रचनाओं को स्पेक्ट्रम ऑफ थॉट नामक पब्लिकेशन ने थिंक्ड इमैजिनेशन नामक पुस्तक में प्रकाशित किया है।
इनकी प्रकृति, पर्यावरण, बाल बचपन सहित ज्वलंत विषयों पर लिखी कविताएं काफी पसंद की जा रही है। साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में इस उपलब्धि पर मंत्री डाॅ द्विवेदी ने कहा कि कृति अपनी रचनाएं सरकारी पत्रिका में प्रकाशनार्थ उनके पास भेज सकती है। नेट जेआरएफ में कृति को मिली इस सफलता पर ईष्ट मित्र रिश्तेदार व अन्य सभी लोग फोन करके और घर पहुंचकर कृति को बधाई दे रहे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!