खेल खिलाड़ी

मानसिक क्षमता विकसित करता है खेलकूद : मनोज श्रीवास्तव

० मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मीरजापुर।
कोन ब्लाक के हुसैनीपुर ग्राम में मंडल स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि खेल केवल हार जीत ही तय नहीं करते । यह खिलाड़ियों के शारीरिक दक्षता स्वास्थ्य और मौके की नजाकत देख त्वरित कार्रवाई करने की क्षमता विकसित करते हैं।

श्री रत्नाकर मिश्र ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं । उन्होंने पढ़ाई के बोझ के बीच खेलकूद को भी सार्थक जीवन के लिए आवश्यक बताया। खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद नगर विधायक और भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर लाखन सिंह, कुँवर मिश्र, महेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह, महामंत्री उमेश तिवारी, ग्राम प्रधान चंदन , अवनीश अग्रहरि, शिव शंकर बिन्द, योगेश पाल,अनिल सरोज सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित जन उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!