एजुकेशन

‘आओ गढ़ें कहानी’ प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित हुआ पीएस भगेसर का होनहार

‘आओ गढ़ें कहानी’ प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित हुआ पीएस भगेसर का होनहार
० प्रधानाध्यापक ने सम्मानित कर अपनी ओर से प्रदान की नई साइकिल 
मिर्जापुर। 
  पहाड़ी विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भगेसर के होनहार छात्र ने राज्य स्तर पर संपन्न हुए ‘आओ गढ़े कहानी प्रतियोगिता’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
       राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सत्र 20-21 में ‘आओ गढ़े कहानी प्रतियोगिता’ का आयोजन अलग अलग वर्ग में शिक्षक व विद्यार्थीयो के लिए किया गया था। जिसमें क्रमबद्धता, भाषा शैली, कथोपकथन और कहानी की रोचकता के आधार पर उत्क्रष्ट छात्र चयनित हुए। जिसमे पीएस भगेसर के छात्र राघव द्विवेदी चयनित हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी सहित पूरे स्टाफ ने छात्र को बधाई दी है।
      गांधी जयंती के अवसर पर छात्र को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी द्वारा प्रोत्साहन हेतु माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और अपने व्यक्तिगत व्यय से नयी साइकिल प्रदान की गयी।  प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस होनहार छात्र को शीघ्र ही प्रशस्ति पत्र प्रदान होगा, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियो द्वारा प्राप्त होने पर छात्र को सम्मान पत्र प्राप्त करने कार्यक्रम में भेजा जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!