क्राइम कंट्रोल

सोनभद्र के स्वास्थ विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कार्यक्रम में हुए साइबर फ्राड के करने वाला अपराधी गिरफ्तार

मिर्जापुर। 

दिनांक 09/02/21 को डा0 विनोद कुमार अग्रवाल (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद सोनभद्र) द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना जनपद मीरजापुर को सूचना दिया गया कि जनपद सोनभद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के खाते RCH ,NCD फ्लैक्सि पूल मिशन DHS के खातों से PFMS पोर्टल पर फर्जी डिजिटल सिग्नेचर लगाकर कुल 77,60,000/- रुपया साइबर फ्राड किया गया है । इस सूचना पर मु0अ0सं0 05/21 धारा 419/420/467/468/471 IPC व 66 डी IT ACT. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । उपरोक्त प्रकरण में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया था जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र मीरजापुर, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ व क्षेत्राधिकारी यातायात / नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना डा0 अरुण कुमार सिंह द्वारा साक्ष्य संकलन /अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में संकलित साक्ष्यों के अवलोकन से अभियुक्त नाजिम हाशमी पुत्र मो0 हाशिम निवासी ईशीपुर थाना ईशीपुर जनपद भागलपुर ,बिहार को गिरफ्तारी समय 12.50 बजे से स्थान रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर से गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीका यह रहा का नाजिम हाशमी पुत्र मो0 हाशिम निवासी ईशीपुर थाना ईशीपुर जनपद भागलपुर ,बिहार जिसकी उम्र 32 वर्ष है। उसका भाई काजिम हाशमी पुत्र मो0 हाशिम निवासी ईशीपुर थाना ईशीपुर जनपद भागलपुर, बिहार जो ब्लाक में डाटा इन्ट्री का काम करता था तथा उसका दोस्त विनीत कुमार पुत्र रम्भु प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी राजगाँव पोस्ट बरमशीया थाना ईसीपुर जनपद भागलपुर ,बिहार जो SBI बैंक का CSP. सेन्टर चलाता था । मेरा भाई PFMS पोर्टल को भी चलाना जानता था । हम लोगों ने Youtube के माध्यम से PFMS पोर्टल कैसे काम करता है । उसके बारे में जानकारी हुई उसके बाद हम लोगों ने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर बनाया । तथा PFMS पोर्टल पर फर्जी इमेल आई0डी0 के माध्यम से रजिस्टर्ड कराया । अपने घर के आस पास के CSP सेन्टर में खाता धारकों के खातों में पैसा फ्राड करके मंगाया गया है। अभियुक्त ने बताया कि मेरा भाई नाजिम व विनीत कुमार उपरोक्त थाना साइबराबाद जनपद रंगारेडी ,राज्य तेलंगाना के मु0अ0सं0 239/21 धारा 420 IPC व 66 सी / 66डी IT ACT में जेल में निरुद्ध है।

अभियुक्त से बरामदगी एक अदद मोबाइल वन प्लस, बैंक आफ बड़ौदा का ATM कार्ड, नगद 7300/- रुपये की की गयी।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खाते SBI में 1,20,000/- रुपया फ्रीज कराया गया तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते में करीब 2,00,000/- रुपये फ्रीज कराये गये । अभियुक्त के भाई के खाते में करीब 5,50,000/- रुपये फ्रीज कराये गये। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO संजीव कुमार यादव, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, उ0नि0 आशुतोष राय, का0गणेश कुमार साइबर सेल, का0 अमित कुमार पटेल, का0 अंकित कुमार सिंह शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!