० डगमगपुर बरगवां स्थित फायरिंग रेंज पर सम्पन्न हुआ शस्त्र प्रशिक्षण
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के कपसौर पड़री स्थित शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवशीय अंतर्जनपदीय मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़ के कुल 330 कैडेटसो को एनसीसी प्रशिक्षण के तीसरे दिन क्षेत्र के डगमगपुर बरगवां स्थित फायरिंग रेंज पर कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण ट्रेनिग के साथ साथ फिजिकल ट्रेंनिग, हथियार नियोजित, ड्रिल, मानचित्र अध्ययन व हथियार खोलना व जोड़ना, सावधान विश्राम आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
कैडेटों को कैम्प कंमांडेन्ट कर्नल पुनीत शर्मा डिप्टी कैम्प कंमांडेन्ट कर्नल एस एस एस चौधरी के देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे 50 कैडेटों को क्षेत्र स्थित डगमगपुर बरगवां फायरिंग रेंज पर फायरिंग की प्रशिक्षण कराई गई। कर्नल पुनीत शर्मा ने बताया की शिविर में प्रशिक्षण के दौरान 26 जनवरी 2022 में राजपथ परेड में सामील होने के लिए जो छात्र भाग लेना चाहते है कैम्प में उनका भी चयन किया जा रहा है।
साथ ही साथ कैप्टन अंजनी कुमार पांडेय द्वारा प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को आर्गेनाइजेसन एवं उसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गईं।प्रशिक्षण शिविर में लेफ्टिनेंट मकरंद जायसवाल, लेफ्टिनेंट प्रमोद कुमार एवं अन्य केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी मौजुद रहे।