0 विन्ध्यधाम मे दर्शन पूजन, अष्टभुजा मे आफिसर्स की बैठक लेकर विन्ध्याचल मे वैवाहिक कार्यक्रम मे होगे शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह जिले में 29 अप्रैल को पहुंच रहे हैं। वह यहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत वापस लौट जाएंगे। जिले के प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल/जिलाधिकारी द्वारा संशोधित प्रोटोकॉल पर गौर करे तो केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर वाराणसी से रवाना होकर अपराहन 3:00 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल पहुंचेगे। यहां 45 मिनट तक मां विंध्यवासिनी के दरबार में रहेंगे। दर्शन पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान से निवृत्त होने के बाद सायं 3:45 बजे मां विंध्यवासिनी दरबार से रवाना होकर शाम 4:00 बजे अष्टभुजा स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले पर पहुंचेंगे। जहां शाम 4:00 से 5:00 बजे तक मंडल आयुक्त एवं अन्य मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ transformation of aspirational district के मद्देनजर बैठक लेंगे कब उपरांत तदुपरांत शाम 6:00 से 6:45 बजे तक अष्टभुजा स्थित डाक बंगले में आराम करेंगे। अपने चिर परिचितों से मुलाकात भी कर सकते हैं। शाम 6:45 बजे अष्टभुजा डाक बंगले से रवाना होकर 7:00 बजे विंध्याचल स्थित होटल रिट्रीट में पहुंचेंगे। जहां वे राकेश सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गृहमंत्री राजनाथ सिंह रात्रि 8:30 बजे विंध्याचल स्थित होटल रिट्रीट से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।