स्वास्थ्य

अनुपस्थित आठ अधिकारियों का एक दिन का वेतन का काटने का दिया निर्देश

० विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

० पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें स्वास्थ विभाग के अधिकारी, नोडल अधिकारी संचारी रोग के द्वारा

० सही जानकारी ने देने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

मीरजापुर। 

शासन द्वारा माह अक्टूबर, नवम्बर 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जाने वाले अभियान के तैयारियों व सम्बन्धित विभागों के दायित्यों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोसर् की बैठक आहूत की गयी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहभागिता करने वाले कई जिला स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित आठ जिला स्तरीय अधिकारियों का आज दिनांक 04 अक्टूबर 2021 वेतन रोकने का निदेर्श देते हुये कहा कि आगे से ऐसे महत्वपूणर् अभियान की बैठको में गायब रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कायर्वाही भी की जायेगी।

आज की बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला कायर्क्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपस्थित रहें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में शासन द्वारा इन अधिकारियों के महत्वपूणर् कायर् एवं दायित्यों का निधार्रण किया गया हैं। उन्होनें यह भी कहा कि यदि किन्ही कारण से अधिकारी बैठक नही उपस्थित हो पा रहे है तो पूवर् सूचना देते हुये अपने के नीचे वाले अधिकारी को बैठक में पूरी जानकारी के साथ भेजें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी संचारी रोग /अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0एस0 राम के द्वारा अभियान के बारे में एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के कायर् एवं दायित्यों की पूरी जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपने बैठको में पूरी जानकारी के साथ आयें।

जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि इस बैठक को अगले दो दिन के अन्दर सभी अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः कराना सुनिश्चित करें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सकें। बैठक में डा0 डी0एस0 राम ने बताय कि विगत वषोर् की भाति 2021 में भी सचंारी रोगो के रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुये व्यापक अभियान चलाया जाना है। जिसमें सभी गतिविधियों की विस्तृत कायर्योजना बनाकर संचालित की जायेगी। उन्होने कहा कि माह अक्टूबर, नवम्बर 2021 में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान दोनों एक साथ चलाया जायेगा। जिसमें संचारी रोग अभियान एक माह तक तथा दस्तक अभियान 15 दिन तक चलेंगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तगर्त चिकित्सा विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिीकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग का सहयोग लिया जाना अपेक्षित किया गया हैं। उन्होने बताया कि अभियान के तहत संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कायर्कत्री प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के सम्भावित रोगिया के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगी तथा क्षय रोग के लक्षणो वाले किसी व्यक्ति सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता मोबाइल नम्बर सहित निधार्रित प्रारूप ए0एन0एम0 के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी कायार्लय में उपलब्ध करायेंगें। इसी प्रकार बुखार के रोगी आई0एल0आई0, (ईफ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगी तथा कुपोषित बच्चो की सूची भी पूरे विवरण के साथ उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय व ग्रामीण स्तर पर फागिंग/छिड़काव कराने हेतु सभी पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 के माध्यम से ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जायें। उन्होने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धतता पर विशेष जोर देते हुये सभी विभाग व्यवहार परिवतर्न तथा प्रचार-प्रसार की व्यापक योजना बनायें जिससे जन सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धतता सुनिश्चित की जा सकें।  उन्होने यह भी कहा कि खराब हैण्डपम्पो की मरम्मत एवं निरंतर क्रियाशील रखना एवं उसके चारो ओर पक्का चबूतरा बनवाना भी सुनिश्चित कराया जायें। उन्होने कहा कि जिस विभाग की जो जिम्मेदारी दी गयी हैं अपने दायित्यों का पूरी निष्ठा  व पारशिर्ता के साथ सफल बनाये ताकि संचारी रोग अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अजय सिंह, डाॅ नीलेश कुमार श्रीवास्तव, डाॅ डी0एस0 राम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित स्वास्थ विभाग अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!