जन सरोकार

प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन में शहरी गरीबों को भी सम्मान एवं इज्जत से रहने के लिये आवास दिया जा रहा

प्रधानमंत्री द्वारा ’नया शहरी भारतः शहरी परिदृश्य में बदलाव सम्मेलन सह एक्सपों’ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तगर्त चाभी वितरण एवं लाभाथिर्यो से सवांद कायर्क्रम लखनऊ के साथ मीरजापुर में भी सम्पन्न 

० ’’मानव सेवा ही सवोर्त्तम धमर् है’’ -विधायक छानबे

० भारत के प्रथम नगरीकरण सैधव सभ्यता से लेकर 21वी शताब्दी के नगरीकरण के क्रमिक विकास को जिलाधिकारी ने दशार्या

मीरजापुर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा, राज्यपाल आंनदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश सरकार, रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ की गौरवमयी उपस्थिति में आज लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव ’’नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’’ सम्मेलन सह एक्सपो एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तगर्त सभी 75 जनपदों से 75 हजार लाभाथिर्यो को चाभी वितरण एवं लाभाथिर्यों से सवांद शुभारम्भ के साथ ही मीरजापुर में भी ’’मिलन पैलेस’’ में कायर्क्रम का सजीव प्रसारण सम्पन्न हुआ।

मीरजापुर के ’’मिलन पैलेस’’ लाल डिग्गी में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा आयोजित कायर्क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना निदेशक डूडा नगरीय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ओम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार एवं लाभाथीर्गण उपस्थित रहें।

परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने कायर्क्रम का संचालन करते हुये बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रारम्भ 25 जून 2015 को हुआ जिसके अन्तगर्त भारत में शहरी बेघर लोगो के आवास की मांग को पूरा करने के लिये शुरू किया गया था। इस योजनान्तगर्त जनपद मीरजापुर में कुल 33913 आवास स्वीकृत हुये है जिसमें 29184 लाभाथिर्यो को क्रमशः प्रथम किश्त 24259, द्वितीय एवं तृतीय 14480 लाभाथिर्यों को किश्त प्रदान की गयी हैं एवं 16935 लाभाथिर्यो के आवास पूणर् हुये हैं।

इस योजना का लाभ ई0डब्लू0एस0 एवं एल0आई0जी0 समूह के व्यक्तियो को मिलता है एवं इसमें लाभाथीर् का कच्चा मकान हो अथवा मकान न हो, उनकी वाषिर्क आय तीन लाख से अधिक न हो ऐसे लाभाथिर्यो को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। लाभाथिर्यो को सम्बोंधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल निदेर्शन में ही शहरी गरीबो को भी सम्मान एवं इज्जत से रहने के लिये आवास दिया जा रहा हैं। एक गरीब के लिये उसका घर सिफर् घर न होकर उसकी उम्मीदो व आशाओ का ऐसा केन्द्र होता है जिसमें रहकर वह अपने सुनहरे एवं सुरक्षित, सुव्यस्थित जीवन का ताना-बाना बुनता हैं।

विधायक छानबे ने कहा कि ’’मानव सेवा ही सवोर्त्तम धमर् है’’। जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं में मकान एक प्रमुख पूतिर् है हर परिवार कंे पास एक मकान होना उसके सपनो का साकार होना हैं। आज मोदी-योगी की सरकार गरीबो को मकान देकर उनको भी समाज की मुख्य धारा में स्वाभिमान के साथ खड़ंे होकर गौरवान्वित महसूस करने पर बल दे रही है। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने 25 सौ साल पहले हुये भारत के प्रथम नगरीकरण सैधव सभ्यता से लेकर छठी शताब्दी ईसा पूवर् के द्वितीय नगरीकरण एवं 12 सौ ईसवी के तृतीय नगरीकरण के साथ ही 21वीं शताब्दी में हुये भारत के आधुनिक नगरीकरण के क्रमिक विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि ’हाउसिंग फार आल’ के लक्ष्य की ओर मीरजापुर एक मजबूत कदम के साथ आगे बढ़ रहा हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि गरीबो के पास उनका अपना पक्का घर हो जिसमें वे अपने और बच्चो के साथ सुनहरे भविष्य का निमार्ण कर सके।

अपर जिलाधिकारी शुक्ल ने कहा कि न्यू अबर्न इंडिया के तहत शहरी गरीबो के जीवन में अमूल चूक परिवतर्न के साथ ही प्रोद्योगिकी पहल के अन्तगर्त एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट द्वारा पयार्वरणीय विकास के साथ हम आगे बढ़ रहें हैं। लोगो के जीवन को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाते हुये आगे बढ़ाने के लिये प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। इस कायर्क्रम में आये हुये सभी लाभाथिर्यो एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के विजन एवं उद्देश्य कायर्क्रमो के बारे में विस्तार से बताया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!