धर्म संस्कृति

श्री बरनवाल सेवा समिति नवरात्रि में प्रतिदिन करेगा फलाहार का वितरण

मिर्जापुर। 
श्री बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल के नेतृत्व में इस नवरात्रि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नवरात्रि के प्रथमा से अष्टमी तक जनपद के 8 देवी स्थान पर प्रतिदिन फलाहार वितरण करेंगे। आयोजन के लिए समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया हैं। समिति द्वारा प्रतिदिन शुद्ध देशी घी में सेंधा नमक से निर्मित फलाहारी आलू, केला, सेब आदि फलाहार का वितरण किया जाएगा।
         प्रत्येक अलग अलग दिन वितरण जनपद के अलग अलग देवी स्थान पर किया जाएगा। प्रथमा को समिति के तिलठी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष बरनवाल के नेतृत्व में सायं 5 से 7 तिलठी चौराहा स्थित हरिहर नाथ शिव मंदिर पर, द्वितीया को समिति के लोहंदी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी नर्वदेश्वर बरनवाल के नेतृत्व में सायं 5 से 7 लोहंदी चौराहा शायरा माता मंदिर पर, तृतीया एवं चतुर्थी को समिति के नारघाट क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश बरनवाल के नेतृत्व में सायं 5 से 7 नारघाट स्थित काली माता मंदिर पर, पंचमी को समिति के डंकिनगंज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी पवन बरनवाल जी के नेतृत्व में सायं 5 से 7 डंकिनगंज चौराहा शीतला माता मंदिर पर वितरण होगा।
षष्टी को समिति के कोषाध्यक्ष एवं धुंधी कटरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी संजय बरनवाल के नेतृत्व में प्रातः 8 से 10 धुंधी कटरा स्थित बड़ी माता मंदिर पर, सप्तमी को समिति के प्रभारी मंत्री एवं सत्ती रोड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष बरनवाल जी के नेतृत्व में सायं 5 से 7 सत्ती रोड स्थित बेटी जी मंदिर पर एवं अष्टमी को समिति के मिडिया प्रभारी एवं विंध्याचल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी रमन बरनवाल के नेतृत्व में सायं 5 से 7 बनवारीपुर विंध्याचल स्थित संकटा माता मंदिर पर फलाहार वितरण किया जाएगा।
समिति के मंत्री पवन बरनवाल ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की अग्रिम बधाई दी तथा अनुरोध किया कि एक जुट होकर समिति के सभी सदस्य आपस में जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम के आयोजन में समिति के संरक्षक गोपीनाथ बरनवाल, ओंकारनाथ बरनवाल, कार्यकारिणी के सदस्य पियूष बरनवाल, गौरव बरनवाल, कैलाश जी बरनवाल, सचिन बरनवाल, सरस बरनवाल, विपिन बरनवाल, दिनेश चंद बरनवाल, कुशल बरनवाल आदि समिति के सदस्यों का कार्यक्रम के आयोजन के लिए विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!