० जगत जननी माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के दशर्नाथर् आये श्रद्धालुओं के दशनार्थ दे अपना अमूल्य योगदान -जिलाधिकारी
० जब तक अगला सेक्टर मजिस्ट््रेट उपस्थित न हो जाए तब तक ड्यूटी अवधि में कोई सेक्टर मजिस्ट््रेट स्थल नहीं छोड़ेगा
० किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन को बन्द न करें जोनल/सेक्टर मजिस्ट््रेट -प्रवीण कुमार लक्षकार
० प्रसाद के लिये निधार्रित रेट लिस्ट को अपने दुकानों पर चष्पा करें दुकानदार, दुकान के सामने डस्टबीन भी रखा जाए
मीरजापुर।
माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला को शान्तिपूणर् तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार मेला ड्यूटी में लगाये गये जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य ड्यूटी में कायर्रत अधिकारियों/कमर्चारियो के लिये जारी एक आदेश में निदेर्शित करते हुये कहा है कि सभी जोनल/सेक्टर मस्ट्रिेट किसी भी दशा में अपने मोबाइल को मेला अवधि तक बन्द नही रखेंगे। उन्होने कहा कि किसी कारणवश मोबाइल बन्द हो जाता है तो अपने से सम्बन्धित दूसरे नम्बर को तत्काल मेला मजिस्ट्रेट को अवगत करायेंगे अन्यथा किसी भी त्रुटि के लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोन से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियेा के साथ सामंजस्य बनाकर कायर् करेंगे। दिनांक 06/07 अक्टूबर 2021 से 14 अक्टूबर 2021 तक प्रतिदिन विन्ध्याचल स्थित जिला मजिस्ट्रेट कैम्प कायार्लय में होने वाली बैठक में सांय 07 बजे उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे तथा विशेष रूप से भीड़ वाले स्थानो पर पयार्प्त प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग तथा दशर्नाथिर्यों हेतु सुचारू एवं व्यवस्थित आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने कहा कि अगली पाली के मजिस्ट्रेट के आने के बाद ही ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट अवमुक्त होगें और अगर अगली पाली के मजिस्ट्रेट अनुपस्थित हो तो इसकी सूचना अपने जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे व उनका निदेर्शन प्राप्त कर ही अग्रिम कायर्वाही करेंगे। किसी भी स्तर पर कोई समस्या आने पर तत्काल जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उक्त स्थल पर पहुँचकर समस्या का निराकरण करेंगे व मेला मजिस्ट्रेट/कंट्रोल रूम को स्थिति से अवगत करायेंगे। सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेट पूणर् संवेदनशीलता/तत्परता व दृढ़ता के साथ अपने कतर्व्यों का निवहर्न करेंगे।
सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सम्बन्धित जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ-साथ रहेंगें तथा शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक कायर्वाही संयुक्त रूप से करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एक दूसरे के मोबाइल नम्बर की जानकारी रखते हुये निरंतर सम्पकर् में रहेंगे इसके अतिरिक्त सम्बन्धित क्षेत्र के जोनल पुलिस एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियो के मोबाइल नम्बर की जानकारी रखते हुये निरंतर सम्पकर् में रहेंगे।
सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रा में सफाई आदि की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मेला क्षेत्र में तैनात सभी अधिकारी कोविड-19 के दिशा निदेर्शो का अनुपालन सुनिश्चित करेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारी भाग्यशाली है जिन्हे नवरात्र में ड्यूटी हेतु चयनित किया गया हैं। तैनात सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की जाती है कि प्रश्नगत ड्यूटी को भार स्वरूप प समझे, अपितु जगत जननी माँ विन्ध्यवासिनी के दशनाथर् देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओ को अपने स्तर से दशर्न कराने में अमूल्य योगदान देकर देवी माँ का आशीवार्द प्राप्त करें।
मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारो को भी निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के सामने साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे तथा डस्टबिन रखेंगें। उन्होने कहा कि प्रसाद बेचने वाले दुकानदार नगर मजिस्ट्रेट एवं दुकानदारों की संयुक्त बैठक में लिये गये निणर्य प्रसाद मूल्य की सूची अपने दुकानों पर लगायेंगे तथा निधार्रित मूल्य पर ही दशर्नाथिर्यो को प्रसाद की बिक्री करेंगे। निधार्रित मूल्य से अधिक की बिक्री की शिकायत मिलने पर कड़ी कायर्वाही की जायेगी।