मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा कोविड 19 वैश्विक महामारी से सम्बंधित जोखिम/परेशानियों को कम करने के उदेश्य से विज्ञान स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य समन्यवक संस्था विकास प्रयागराज द्वारा कोविड 19 वैज्ञानिक जागरूकता यात्रा प्रारम्भ की गई है।
जागरूकता यात्रा के तहत एक वैन के माध्यम से 24 जिलों के 20-20 गावो मे ग्रामीणों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत प्रयागराज से अक्टूबर को चलकर यात्रा भदोही होते हुए मिर्जापुर विकास भवन बुधवार को पहुंची, जहां जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा, सीएमओ डॉक्टर पी डी गुप्ता व जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर आगे मिर्जापुर के गावों मे जाने हेतु प्रस्थान कराया।
जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा ने इस अवसर पर कहाकि इस जागरूकता वैन से आमजन अधिक से अधिक जागरूक होंगे। डॉक्टर पी डी गुप्ता ने ग्रामीण इलाके मे लोगों को जागरुक करना अच्छी पहल है। इसके बाद वैन शहर के विभिन्न्न जगहो से होते हुए पीली कोठी स्थित जेपी पब्लिक स्कूल मीरजापुर पहुंची, जहां पर विद्यालय के सभागार मे एक प्रेस मीट एवम जागरूकता का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्य क्रम मे वैन के ऑडियो के माध्यम से कोविड के परेशनियो से बचने के उपाय के बारे मे बाल वैज्ञानिको एवम आमजन ने ध्यान से सुना।
डॉक्टर रवि दुबे बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कोरोना रोग एक प्रकार का संक्रमण है, जो कि सार्स-2 वायरस से फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के तरल बिंदु छोटी छोटी बूंदो के डिस्चार्ज् से फैलता है, जब व्यक्ति खासता या छीकता अथवा बोलता है यह हमारे नाक, मुँह और आँखो के माध्यम से प्रवेश कर जाता है।पूरी सावधानी अपनाने पर इस जानलेवा बीमारी को रोका जा सकता है।जिला समन्वयक ने वैक्सीन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवम बताया कि इस परेशानी को कम करने मे वैक्सिन ही सबसे सरल तरीका है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके लिए प्रेरित करें।
जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, हमें सतर्क रहने कि आवश्यकता है। वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए सभी बातों को लगातार अपने दैनिक जीवन मे उतारे,जैसे मास्क का प्रयोग बाहर निकलने पर अवश्य करें,भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे। हाथ धोते समय सुमंक का सूत्र अपनाये। एस का अर्थ सीधा हाथ, यू का अर्थ उल्टा हाथ, एम का अर्थ मुट्ठी, ए का अंगूथा, एन का मतलब नाख़ून और के का मतलब कलाई है। साबुन एवम पानी न उपलब्ध होने पर सेनेटाईजर का प्रयोग करें।किसी व्यक्ति संपर्क से करने मे कम से कम दो गज की दुरी अवश्य बनाए रखे।
प्रेस मीट मे प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवम जिला विज्ञान क्लब मीरज़ापुर ने बताया कि यह जागरूकता यात्रा उत्तर प्रदेश के 24 जिलों मे प्रयागराज से चलकर भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौलि, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच ,गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट , कौशाम्बी और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज 31 जनवरी को पहुचेगी। जागरूकता यात्रा प्रति जिला 20 गावो एवम मुख्यालयों से होते हुए 24 जिलों के 480 स्थानों पर जाएगी।
इस यात्रा के दौरान सम्बंधित जानकारी से भरपूर कहानी, नाटक और विभिन्न प्रकार के सम्बंधित गीतों के माध्यम से जन सामान्य को कोविब 19 से आशन्कित् नुकसान से सुरक्षा एवम बचाव हेतु सतर्क रहने के लिए समुचित जानकारी प्रदान कर ने का लक्ष्य है। साथ ही साथ वीभिन्न विषयो पर विशेषज्ञों की मदद से तैयार पोस्टर,पंप लेट के 40 सेट प्रत्येक गावो को उपलब्ध कराए जाएंगे,जो सार्वजानिक स्थानों पर जन जागरूकता हेतु लगाकर जागरूक किया जा सकता है। आज ये विज्ञान जागरूकता वैन जनपद के मिर्जापुर सदर, जसोवर बरकछा, गोतुर्त्वा, भदौहा, मरिहान्, इमिलिया चौरासी, राजगढ़ होते हुए कल सोनभद्र जायेगी। 3 दिनों के बाद 10 तारीख को मिर्जापुर के खमरीहा, मधुपुर, बघौरि, लोहरा, सुक्रित्, छातो, लतीफपुर, घमहापुर, गुलामीपुर, रोशनहर, आनन्दिपुर होते हुए 12 तारीख को चन्दौली जाएगी।
इस कार्यक्रम के समापन सत्र मे जे पी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रभात दुवे ने सबका आभार प्रकट किया। इस कार्य क्रम मे ओमकार नाथ दुबे, जीत नारायण तिवारी, विनायक मिश्रा, सिद्धार्थ, अभिषेक, प्रियांशु, आयुष, सुमित, सुनील ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम मे लगभग 80 बच्चे एवम अध्यापक उपस्थित रहे।