मिर्जापुर।
टीबी उन्मूलन हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को सीखड़ विकास खंड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपद के क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित प्रधान गणों को क्षय रोग (टीबी) जैसे जानलेवा बीमारी के संपूर्ण लक्षणों से अवगत कराया गया।
बताया कि 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम या खून आना, सीने में दर्द बना रहना, रात को अक्सर बुखार का आना, वजन का घटना, भूख न लगना, आदि इसके लक्षण है। कहाकि आप सभी यदि उपरोक्त बताए गए लक्षणों से किसी भी व्यक्ति को प्रभावित पाते हैं, तो उसे तत्काल नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने में मदद करते हुए वहां उपलब्ध नि: शुल्क जांच एवं इलाज की दी जा रही है सुविधा।
इसके साथ-साथ मरीज के खाते में प्रतिमाह रुपया 500, जो पूरे इलाज तक दिया जाना है, का लाभ दिलाने में मदद करते हुए इस रोग से मरीज व मरीज के परिवार के अलावा पास पड़ोस के अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाए रखने में अपने स्तर से हर संभव मदद करने का मानवीय प्रयास अवश्य करें।
सतीश यादव द्वारा अंत में प्रधानो से कहा गया कि आप सभी गांव, स्कूल आदि के आयोजित कार्यक्रमों में टीबी जैसे गंभीर बीमारी के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें, जिससे कि भारत देश के इस प्रथम स्थान प्राप्त संक्रामक बीमारी को 2025 तक समाप्त करने के लक्ष्य को स समय पूरा किया जा सके।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीखन विकास खंड के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह व पंचायत अधिकारी राम नरेश के अलावा मास्टर ट्रेनर रवि कांत मिश्रा तथा क्षय विभाग के एसटीएस प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।