0 जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया लोकल्याणकारी प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम का शुभारम्भ
0 विन्ध्य कारीडोर प्रजंटेशन, प्रदशर्नी व सांस्कृतिक कायर्क्रम, जन जागरण एवं ज्ञानवधर्क -जिलाधिकारी
0 राम नवमी तक श्रद्धालुओं के लिये जागरूकता एवं ज्ञानवधर्क केन्द्र
0 बनेगा सूचना विभाग की प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम
0 प्राचीन भारत कीे कला संस्कृति के संवर्धन एवं पुनर्जागरण हेतु प्रतिबद्ध -डा0 पंकज कुमार
मीरजापुर। पावन पर्व शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन ’सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग’ द्वारा विन्ध्याचल रोडवेज बस स्टैण्ड पर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं जनजागरूकता प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने फीता काटकर, कलशदीप प्रज्जवलित करते हुये माँ विन्ध्यवासिनी को माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार ने अतिथियो एवं श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनन्दन करते हुये दो बड़ी एल0ई0डी0 प्रचार वाहन द्वारा विन्ध्य कारीडोर मन्दिर परियोजना पर आधारित 05 मिनट की वीडियो प्रजंटेशन के माध्यम से मन्दिर परिसर के पुराने स्वरूप से प्रस्तावित निमार्णाधीन मन्दिर प्रारूप में हुये विकास कायोर् का अवलोकन कराया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राचीन सांस्कृतिक धरांेहरो के पुननिमार्ण के इस पुनीत कायर् की सराहना करते हुये विन्ध्यवासिनी मन्दिर के दिव्य एवं भव्य प्रारूप को नमन किया।
प्रदशर्नी गैलरी में आत्म निभर्र उत्तर प्रदेशः महिला-युवा-किसान, सबका विकास-सबका सम्मान पर आधारित विभिन्न जनपयोगी योजनाओ-मिशन शक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कोविड टीकाकरण, शिक्षा, स्वास्थ के साथ-साथ नमामि गंगे प्रदर्शनी गैलरी में राष्ट्रीय नदी गंगा के उदभव एवं विकास के विविध पयार्वरणीय, समाजिक-आथिर्क आयाम, जलवायु परिवतर्न, वृक्षारोपण सहित, ज्ञानवधर्क एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास किया गया हैं। सांस्कृतिक मंच पर श्रीमंत विद्यासागर प्रेमी संगीत ग्रुप ने माँ विन्ध्यवासिनी को समपिर्त देवी गीत से कायर्क्रम का शुभारम्भ करते हुये श्रीमंत रमापति पाल एण्ड जागरण ग्रुप, श्रीमंत हरीराम यादव ने भजन, कीर्तन, कजरी, बिरहा, महिला सशक्तिकरण एवं नवरात्र पर आधारित लोकगीत-संगीत द्वारा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भाव विभोर कर दिया। राष्ट्रीय कलाकार श्रीमंत जटाशंकर एण्ड दल ने प्राचीन भारत की विधा ’’चैलर नृत्य’’ एवं अपने हैरतअंगेज कर देने वाले जुबान में सुई एवं ब्लेड को रखकर गायिकी की प्रस्तुति से लोगो को आनन्दित एवं अचम्भित किया।
जिलाधिकारी ने विन्ध्यकारीडोर प्रजंटेशन एवं लोकल्याणकारी योजनाओ एवं गंगा पयार्वरण गैलरी को लोगो के जागरूकता एवं ज्ञानवधर्न हेतु एक महत्वपूणर् केन्द्र बताया। उन्होने कहा कि ऐसे कायर्क्रमो द्वारा हमे अपनी प्राचीन धरोहरो, लोकगीत-नृत्य की जीवन्तता से रूबरू होते है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने श्रद्धालुओं को समपिर्त आध्यात्म एवं पयर्टन के नये क्षितिज पर आधारित विन्ध्य कारीडोर परियोजना एवं अष्टभुजा कालीखोह रोप-वे को मील का पत्थर बताया। जागरूकता एवं पयार्वरणीय गैलरी को देखकर अभिभूत होकर उन्होने इसे दशर्नाथिर्यो के लिये आध्यात्म एवं जन जागरण का संगम बताया।
जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार ने कलाकारो के द्वारा भारत की प्राचीन लोकगायन-नृत्य को करने वाले कलाकारो को ’’जीवन्त इतिहासकार’’ कहा। उन्होने प्राचीन भारत कीे कला संस्कृति के संवधर्न एवं पुनर्जागरण हेतु अपनी प्रतिबद्धतता जताई। कायर्क्रम के संयोजक अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा को बताते हुये कहा कि यह कायर्क्रम अनवरत राम नवमी तक श्रद्धालुओं के लिये समपिर्त हैं। कायर्क्रम में उपस्थित अतिथियो, श्रद्धालुओ, पत्रकार बन्धुओ, कलाकारो, पुलिस प्रशासन का अभिनन्दन करते हुये उन्होने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।