मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज चुनार द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों हेतु वर्चुयल जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अधक्षता मे एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एसएस गोपी द्वारा इस वर्ष की थीम मेंटल हैल्थ इज़ एन अनइक्यल वर्ल्ड पर आधारित जागरूकता वेबिनार का संयोजन किया गया।
मेंटल हैल्थ फेकल्टी अमित दास द्वारा थीम का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि वाराणसी की वरिष्ठ क्लिनिकल साईकोलोजिस्ट डॉ आजरा रज़ा शाजी द्वारा मेंटल हैल्थ की आवश्यकता के बारे मे बताया गया, सत्र का संचालन करते हुए फेकल्टी पियाली सहा द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा तैयार ई-पोस्टेर्स को प्रिजेंट किया गया।
प्रधानाचार्य द्वारा पोस्टर विजेताओं सुरभि, प्रियंका, स्नेहा, तनु को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशिष्ट पुरस्कार घोषित किया गया। सत्र का समापन करते हुए पीजी ट्यूटर आकांक्षा पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।