मिर्जापुर।
बिंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा गांव अंतर्गत कलना दूबे निवासी पत्थर ब्यवसाई की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो जाने से परिजनों मे कोहराम मच गया। रामलीला मंचन के दौरान हुई घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया। गांव निवासी लवकुश दूबे 37 पुत्र स्व अमरेश दूबे बगल के गांव कलना गहरवार मे रामलीला देखने गए थे। धनुष यज्ञ की रामलीला चल रही थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को रात्रि 11 बजे जब राम के धनुष तोड़ते ही पटाखा फोड़ने से जोरदार आवाज हुई। उसी समय दर्शक के रूप मे बैठे लवकुश दूबे को हार्ट अटैक हुआ। परिजन नगर क्षेत्र के एक अस्पताल मे ले गए। जहां पर उनकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि वाराणसी पहुंचने के पहले ही रास्ते मे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक पत्थर ब्यवसाई तथा क्रेसर प्लांट के मालिक थे। वह दो भाइयों मे बड़े तथा दो बेटों के पिता थे। परिजनों ने बताया कि वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल मे उनका दवा इलाज चल रहा था। उनकी असामयिक मृत्यु से पत्नी तथा बेटा राघव 13 तथा रामेश्वरम 11 को विलखते देख लोगों का कलेजा मुंह को आ रहा था।