० यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 2021 का है आयोजन
० 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री करेंगे उद्घघाटन
चुनार। नगर के नागरपुर मोहल्ला स्थित एक विद्यालय के प्रांगण में 16 व 17 अक्टूबर 2021 को यू0 पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का आयोजन, जिसमें प्रदेश के तमाम दिग्गज कैरम खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा। इस टूर्नामेंट के आधार पर ही वरीयता क्रम से चार खिलाड़ियो को आगामी 25 से 28 दिसंबर 2021 तक वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के प्रांगण में आयोजित फेडरेशनकप कैरम टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। साथ ही निकट भविष्य में होने वाली सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भी वरीयता क्रम के 6 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन सचिव सरदार रणबीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष यू0पी0 कैरम एसोसिएशन व सचिव डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन मीरजापुर ने रविवार को चुनार स्थित कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश के प्रत्येक ज़िला से 2-2 वरीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुए उत्तर प्रदेश कैरम चैंपियनशिप में वरीयता प्राप्त 8 खिलाड़ियों को सीधे इंट्री मिलेगी। जिसमे क्रमश: आरिफ सिद्दीकी लखनऊ, अब्दुल रहमान प्रयागराज, उमर तनवीर कानपुर, मोहम्मद रेहान आगरा, मोहम्मद शाहिद प्रयागराज, मोहम्मद शहजाद मुरादाबाद, मोहम्मद हाशिम लखनऊ तथा मोहम्मद शोएब अमरोहा हैं।
टूर्नामेंट में 55 से 60 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। आयोजन सचिव के अनुसार इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में कई राष्ट्रीय एवं अंतर-राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जिन्होंने जूनियर एवं सब जूनियर स्तर में खेलते हुए राष्ट्रीय वरीयता क्रम में स्थान बनाकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। कोविड-19 महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति के दौरान अभी हाल ही में आल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित इंडियन आनलाइन कैरम चैलेंज 2021-22 के दौरान प्रदेश के दो दिग्गज खिलाड़ी आरिफ सिद्दीकी लखनऊ व अब्दुल रहमान प्रयागराज ने पूरे भारत में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश का मान बढ़ाया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, मंसूर अहमद तथा डॉ. श्रीकांत मिश्र मुख्य अर्चक काशी विश्वनाथ मंदिर वारणसी करेंगे।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन मीरजापुर के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र व संजय कुमार चटर्जी, संयुक्त सचिव राममूर्ति यादव आदि उपस्थित रहें।