चुनार।
कोतवाली क्षेत्र के चुनार वाराणसी राज्यमार्ग 74 पर नंदूपुर गांव के पास सड़क के पटरी पर दिनांक 14 मार्च को बिहार में 3 लोगों की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की नियत से लाकर फेक दिया गया था, जिसमे आठ अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमे छ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा सातवां मुख्य आरोपी उमेश सिंह उर्फ मुखिया निवासी देल्हुआ थाना दीनारा जनपद रोहतास बिहार को कोचस रोहतास में रह रहे किराए के मकान से रविवार 10 अक्टूबर को गिरपतार कर ले आया गया तथा चुनार थाने से सोमवार को जेल भेजा गया ।
तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया की तिहरे हत्या कांड में उमेश सिंह मुख्य आरोपी हैं इसी के द्वारा हत्या करने की साजिश रची गई थी । मछली दारू का दावत देकर मृतक पिंटू सिंह को बुलाया गया था उक्त दावत में पिंटू सिंह के साथ उनके स्कार्पियो का चालक राजकुमार सिंह और उसका साथी ओंम कुमार तीनो साथ में दावत में पहुंचे, दावत में खूब क्षक कर दारू पिलाया गया।
उसके बाद पिंटू सिंह ने उमेश सिंह उर्फ मुखिया से 30,000 रुपए की मांग किया तब उसने कहा कि पैसा मेरे घर पर चल कर ले लीजिए तो पिंटू सिंह ना जाकर अपने ड्राइवर राजकुमार को व साथी ओम कुमार को भेजा जिनके साथ में विकास राय अफजल पिंटू सिंह के स्कॉर्पियो में बैठे गाड़ी राजकुमार चला रहा था । विकास राय, ओम कुमार साथ बैठा था अफजल पीछे वाली सीट पर बैठा था स्कॉर्पियो जैसे ही सेलाश रोड बड़े तालाब के पास ब्रेकर पर रुकी तो अफजल ने अपने तमंचे से ओम कुमार को गोली मार दिया तथा विकास राय ने चालक राजकुमार को गोली मार दिया जिससे दोनो कि मौके पर ही मौत हो गई।दोनो के शव को पीछे शीट पर लाद कर एकौनी रोड के किनारे पटरी पर आड़ में रख दिया फिर वहा से सभी भुवनेश्वरी ढाबा पर जहा मछली की दावत दी गई थी आकर देखा कि पिंटू सिंह दारू के नशे में धुत होकर पड़ा है जिसे उमेश सिंह मुखिया ने अपने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद पिंटू सिंह के शव को छत से नीचे फेंका गया और नीचे आकर पिंटू सिंह के शव को स्कॉर्पियो के पीछे सीट पर रखकर जहां ड्राइवर राजकुमार और उसके साथी ओम कुमार का शव रक्खा गया था वहा से उक्त दोनों शव को लादकर ठिकाने लगाने के लिए विकास राय जो अखरी बाई पास वाराणसी में रहता है के प्लान के मुताबिक तीनो के शव को दूसरे प्रदेश में फेंकने से हत्या का पता नही चलेगा जिसके अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के नंदू पुर गांव के पास लाकर फेंक दिए तथा उसी के स्कॉर्पियो के कवर से तीनो शव को ढक दिया।
सभी लोग स्कार्पियो गाड़ी को प्रयागराज वाराणसी जीटी रोड राजातालब थाना रोहनिया के पास लावारिश हालत छोड़ कर दूसरे कार से सभी हत्यारोपी बैठ कर कोचस चले गए ।अभी आठवां आरोपी फरार चल रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, उप निरीक्षक उमा शंकर गिरी, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, हेड कांस्टेबल राजकमल सिंह, कांस्टेबल सीताराम यादव, कांस्टेबल देवानंद सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव रहे।