जन सरोकार

रात्रि में विद्युत कटौती करे बन्द, सांय 06 बजे से प्रातः 07 बजे तक अनवरत करे विद्युत आपूर्ति

0 छोटे उपभोक्ताओ को बिजली जाँच के नाम पर न करे परेशान

0 जले ट्रांसफामर्र को समय से बदलवाना करे सुनिश्चित

0 किसानो के द्वारा ट्यूबेल कनेक्शन के लिये पैसा जमा करने पर तत्काल दे विद्युत कनेक्शन – मुख्यमंत्री

मीरजापुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को लखनऊ से वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा विद्युत विभगा के वरिष्ठ अधिकारियो समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ वातार् कर विद्युत आपूतिर्, लाइन लास, ट्रांसफामर्रो को समय से बदलना, बिजली बिलो में होने वाली गड़बड़ियों एवं विद्युत वसूली आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। मीरजापुर एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री जी द्वारा एम0डी0 पूवार्न्चल विद्युत वितरण खण्ड, मध्यान्चल एवं दक्षिणान्चल विद्युत वितरण खण्ड, यू0पी0पी0सी0एल0, टेस्को सहित अन्य एजेंसियो व अधिकारियो से वातार् की गयी। मुख्यमंत्री जी ने निदेर्शित करते हुये कहा कि विद्युत लाइन लास एवं विद्युत चोरी को रोकने हेतु कारगर उपाय करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो की जवाबदेही भी जय की जायें। एम0डी0 पूवार्न्चल विद्युत वितरण खण्ड के लखनऊ में रहने के कारण कि विधानसभा समिति के समक्ष उपस्थित होन के निदेर्श के क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विधानसभा समिति के द्वारा शासन स्तर के अधिकारियो से वातार् की जाये मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों को लखनऊ न बुलाया जाये यदि विशेष आवश्यकता हो तो उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा वातार् की जाये ताकि अनावश्यक समय नष्ट न हों।

मुख्यमंत्री जी ने बिजली से सम्बन्धित अधिकांश शिकायतो मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विद्युत सप्लाई को सुधारा जाये। जले ट्रासंफमर्रों को पूवर् की भांति समय से बदला जाय,ें बिजली विभाग एवं बिलियंस टीम के द्वारा जाँच के नाम पर छोटे उपभोक्ताओ को परेशान न किया जाये तथा बिजली चोरी रोकने के कारगर उपाय किया जायें। उन्होने कहा कि बिजली आपूतिर् पूरे प्रदेश में समान व्यवस्था लागू किया जायें। मां0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले बिलिंग व्यवस्था में सुधार लाया जायें, प्रायः शिकायते प्राप्त हो रही कि बिजली कनेक्शन व आपूतिर् न होने के बावजूद भी बिल भेजा रहा है तथा उपभोक्ताओ को मीटर रीडिग के सापेक्ष अधिक बिल भेजा रहा है। उन्होने कहा कि बिलिंग व्यवस्था में तत्काल सुधार लाया जायें यदि बिलिंग व्यवस्था में सुधार नही आता है तो सम्बन्धित एजेंसी के विरूद्ध कायर्वाही की जायें।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोयले की आपूतिर् की कुछ कमी के चलते बिजली आपूतिर् में कमी आयी है परन्तु यदि कटौती की जाये तो दिन में किया जाये तथा त्यौहारों के दृष्टिगत रात्रि में किसी कीमत पर विद्युत कटौती न की जाये। उन्होने कहा कि सांय 06 बजे से प्रातः 07 बजे तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनवरत बिजली आपूतिर् सुनिश्चित करायें। किसी भी दशा में बिजली कटौती रात्रि में न हों। उन्हाने कहा 21 अक्टूबर 2021 के बाद क्षेत्रों में कैम्प लगाकर बिजली के गलत भेजे गये बिलो में सुधार किया जायें। किसी भी सामान्य उपभोक्ता के यहाॅ बिजली एवं बिजिसंय विभाग द्वारा छापा नही मारा जायेगा। ट्रांसफामर्र बदलने की व्यवस्था का नियमावली का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायें।

किसानो को मिलने वाली सब्सिडी एवं ट्यूबेल कनेक्शन के लिये पैसा जमा करने के बाद तत्काल विद्युत कनेक्शन दिया जायें। जहाॅ सब्सिडी देना है समय से कायर्वाही की जायें। उन्होने कहा कि बिजली विभाग में कायर्रत एजेंसियों की कड़ी समीक्षा की जायें यदि एग्रीमेंट के अनुसार कायर् नही किया जा रहा है तो उनके ऊपर एफ0आई0आर0 दजर् कराते हुये सिक्योरटी जब्त एवं ब्लैक लिस्टेड करने की कायर्वाही की जायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!