स्वास्थ्य

सातवें दिन 329 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित

मिर्जापुर। 
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर द्वारा काली खो रैन बसेरा के पास विंध्याचल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सातवें दिन 329 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। नवरात्र मेले में 7 अक्टूबर से निरंतर स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम चल रहा है। स्वास्थ्य शिविर में नीमा के डॉक्टर आरोग्य भारती के डॉक्टर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यगण, एम आर के सदस्यगण का पूर्ण सहयोग प्राप्त है।
 उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि नवरात्र मेले में दूरदराज से आए दर्शनार्थियों की सेवा कर हम सभी पूर्ण का कार्य कर रहे हैं मानवता की सेवा करना हम सभी का धर्म है नर सेवा नारायण सेवा है।
 मंगलवार को डॉ राजेश मौर्य गणेश गज डॉ शक्ति श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार, राजेश पांडे, अखिलेश सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, विष्णु नारायण मालवीय, डॉ गणेश अवस्थी, पंकज अग्रवाल, अभिनव पंडित, गोवर्धन त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!