0 रामलीला मंच पर प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
मीरजापुर ।
कोन विकास खण्ड के के गड़गेड़ी ग्राम में मां विंध्यवासिनी रामलीला कमेटी के ऐतिहासिक रामलीला मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में विराजमान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम इस राष्ट्र के आत्मा भी और परमात्मा भी है । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम इस राष्ट्र के शक्ति भी है और भक्ति भी है । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम इस राष्ट्र के पौरुष भी हैं और पुरुषार्थ भी हैं । प्रभु श्रीराम इस राष्ट्र के लोकनायक भी है और लोक पालक भी है।
प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके जीवन का जो संदेश था उसको आत्मसात करें। गाँव गाँव मे हो रही श्री रामलीला की यही सार्थकता होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है । राजा दशरथ का पुत्र होने के बावजूद राजपाट का त्याग कर वनवासी होना भगवान श्रीराम ने स्वीकार किया था । यह उनकी पिता के प्रति भक्ति थी ।
कहा कि अखिल ब्रह्माण्ड के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान ने जो जीवन जिया और लीला किया वह सदियों से धरा पर पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक रामलीला का मंचन गांव – गांव में हो रहा है। कहा कि प्रभु श्रीराम के जीवन से हम सभी प्रेरणा लेकर उनके जीवन का जो संदेश था उसको आत्मसात करें। गांव – गांव में होने वाली रामलीला यही संदेश देती हैं ।
इस मौके पर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र, छात्राओं के नागरीक अभिनन्दन कार्यक्रम में बच्चों का सम्मान कर उनके शिक्षा के प्रति लगन को सराहा । कहा कि शिक्षा ही मानव को महान बनाती हैं । कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजनाथ सिंह, कुँवर साहब मिश्रा, महेश तिवारी, इंजीनियर रविन्द्र यादव,डॉक्टर अवधेश सिंह, इंद्रदेव यादव, रामकरन बिन्द, नागेश्वर मौर्य एवं सुशील सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।