मिर्जापुर।
0 किसान नेता को किया गया नजरबंद
जमुई। भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम राज पटेल के नेतृत्व में लखीमपुर के किसानों के ऊपर कार गाड़ी से बर्बरता पूर्वक व्यवहार करने तथा मृतक किसान के न्याय के संदर्भ में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करना था, जिसकी जानकारी प्रशासन को मिलते ही किसान नेता डॉ राम राज पटेल के आवास रैपुरिया चुनार में ही नजरबंद कर दिया, किसान नेता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है।
शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को चार पहिया गाड़ी से बेरहमी से कुचल कर मार डाला गया ,इस घटना से पूरे देश के किसान दुखी व आक्रोशित है ,देश का दुर्भाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री ने किसानों की मौत पर दुख व्यक्त करना जरूरी नहीं समझा, भारतीय किसान सेना ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देना चाहती थी किंतु प्रशासन ने किसान नेता के आवास रैपुरिया चुनार में ही नजरबंद कर दिया तथा उप जिलाधिकारी रोशनी यादव किसान नेता के आवास पहुंचीं।
वहीं पर किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन राष्ट्रपति हेतु सौंपा, अमन सिंह, सतीश सिंह, हीरालाल सिंह, भुपेश, अनिल कुमार सिंह, रणजीत सिंह रमेश सिंह, संतोष कुमार, अवधेश सिंह ,अली जामिन खां, निहाल प्रसाद वर्मा, दीनानाथ सिंह ,कैलाश इत्यादि प्रमुख किसानों के साथ काफी संख्या में किसान मौजूद थे।