मिर्जापुर।
शासन द्वारा न्यू इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के प्राप्त दिशा निर्देश के तहत आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा स्वर्गीय काशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर के प्रांगण में उपस्थित बालिकाओं के बीच क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम किया।
इस दौरान टीबी रोग के लक्षण, जांच एवं निदान के साथ-साथ सरकार द्वारा ऐसे रोगियों को दी जा रही अन्य नि: शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए बच्चियों से कहा कि, आप सभी भी अपने घर से सटे मात्र 10 घरों के लोगों को जागरूक करने का नेक काम देश हित में करने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि हम सभी अपने देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए 2025 तक देश से टीबी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को पूरा कर सकें।
वही क्षय विभाग के पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा एचआईवी एवं ऐड्स के विषय में विस्तार से अलग-अलग जानकारी दी गई, उनके द्वारा कहा गया कि ऐसे रोगियों को समाज द्वारा उपेक्षित होने से बचाने में मानवीय भाव से सहयोग करने का प्रयास करें।
विद्यालय की छात्रा स्नेहा अंसारी, सलोनी शर्मा, अलशला प्रवीन द्वारा पोषण योजना पर स्वयं के रचित गीत प्रस्तुत किए गए। उपरोक्त आयोजित टीबी, एचआईवी, एड्स जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव, चंद्रकला, रंजना कुमारी, डॉक्टर बीनू यादव के अलावा क्षय विभाग से रितेश कुमार रावत आदि मौजूद रहे।