मिर्जापुर।
बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर से बुधवार को श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की ओर से हनुमान दल की झांकी निकाली गई। नगर का चक्रमण करने के बाद दल की मंदिर पर महाआरती की गई। विजयदशमी का मेला शुक्रवार को आयोजित किया गया है और रात एक बजे राम रावण युद्ध होगा।
हनुमान दल कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी महामंत्री अक्षयबर नाथ केशरवानी, संगठन मंत्री मृत्युंजय त्रिपाठी, संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, मीडिया प्रभारी सनत केशरी के नेतृत्व में हनुमान दल संकटमोचन मंदिर पहुंचा जहा हनुमान जी का दर्शन कर कमेटी कै लोग और दल ने नगर में शोभायात्रा निकाली और चौराहे चौराहे पर बजरंग परिक्रमा करके लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे थे।
शोभायात्रा वासलीगंज, गिरधर चौराहा, डंकीनगंज, पेहटी चौराहा, घंटाघर, साईं मंदिर होते हुए बरियाघाट पहुंचा, जहां महा आरती की गयी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, विपिन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, मयंक गुप्ता, रुपनरायन अग्रहरि, बालाजी केसरवानी समेत कमेटी के पदाधिकारीगण व तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल के साथ सिटी कोतवाल साथ रहे।