मिर्जापुर।
बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय फलाहार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुधवार अष्टमी तिथि को कार्यक्रम के सातवें दिन बनवारीपुर विंध्याचल स्थित मां संकटा के मंदिर पर फलाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां विंध्यवासिनी के अनन्य भक्त मां गायत्री के सेवक नगर विधायक मिर्जापुर रत्नाकर मिश्रा ने संकटा माता का पूजा करके तथा मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वितरण कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनंत भंडारी, मीरजापुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्राशु गोयल का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। फलाहार वितरण का कार्यक्रम नवरात्र के प्रथम दिन से लगातार चलते हुए आज अष्टमी को मां संकटा के मंदिर पर समाप्त हुआ, जिसमें समिति के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल अपने मार्गदर्शन में क्षेत्रीय प्रभारियों एवं समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
फलाहार वितरण के इस 7 द्विवसीय कार्यक्रम में लगभग 11,000 भक्तों ने फलाहार ग्रहण किया।
कार्यक्रम में समिति के सह मंत्री आशुतोष बरनवाल, कुशल बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, क्षेत्रीय प्रभारी रमन बरनवाल, संरक्षकगण कार्यकारिणी के सदस्य एवं अन्य व्यापारियों एवं सामाजिक संगठन के लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। 7 द्विवसीय इस कार्यक्रम के समाप्ति के अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए जिन व्यक्तियों का योगदान प्राप्त हुआ, उनको अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।