आपका समाज

294 जोडे परिणय सूत्र में बंधे, केन्द्रीय मंत्री ने वर-बधू को दिया आर्शीवाद

 

0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत जी0आई0सी र्मे हुआ भव्य आयोजन

विंध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश सरकार की लोकप्रिय व जनकल्याण कारी योजनाओं के गरीब परिवारों को वरदान साबित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आज जनपद मीरजापुर में जिला प्रशासन के द्वारा मूर्त रूप देते हुये स्थानीय राजकीय इंटर कालेज महुवरिया के मैदान में भव्य आयोजन कर 294 नव दम्पत्यिं को एक परिणय सूत्र में बांधने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर जनपद की सांसद व केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल वार बधू के बीच जाकर नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद दिया गया। इस शुभ अवसर पर छनवे विधान क्षेत्र के मा0 विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ने भी अधिकारियों व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ वर वधू को आर्शीवाद दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित बारातियों व घरातियों सहित अन्य उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करती हुयी मा0 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के चितां को महशूस करते हुये उनके लिये अनेक योजनायें संचालित की है, जिससे उन्हें निरंतर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उसी क्रम में प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है जिसके अन्तर्गत अब गरीब परिवार के बेटियों के शादी की चिंता अब उन्हें नहीं करनी पडेगी उनके शादी की जिम्मेदारी सरकार ने ली है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी जनपद सामूहिक शादी योजना का भव्य आयोजन कर लोगों को योजना के तहत लाभान्वित किया गया है और आज वे अपने नव दम्पत्ति के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है। उसी योजना के तहत आज जी0आईसी0 के मैदान में भी भव्य आयोजन कर सामूहिक शादी का आयोजन किया गया है जिसमें 294 गरीब परिवार के लडके व लडकियों की शादी की जा रही है आगे भी पात्र मिलने पर इस तरह के आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज बडे ही आनन्द का अनुभव सभी को रहा है कि इतने लोगों को शादी एक साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितने लोग आज समारोह में आये है। अपने आस-पास और लोगों को इसके बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। मा0 मंत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना की राशि को बढा 35 हजार से 51 हजार कर दिया गया है, जिसमें 35 हजार बधू के खाते में भेजा जायेगा, 10 हजार शादी के अवसर पर सामान के लिये तथा छः हजार रू0 खान-पान व अन्य व्यवस्था के लिये है। उन्होंने सभी वर बधू को सुखी जीवन व्यतीत करने की शुभ कामना भी दी।

इस अवसर पर मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल ने सभी वर बधू को आर्शीवाद देते हुये वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद में कराये गये विकास कार्यो के बारे में बताया तथा कहा कि सभी लोग जन कलयाणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुॅचायें ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने मा0 केन्द्रीय मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुये योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आज 294 जोडे एक साथ परिणय सूत्र में बंधकर ताउम्र गठबन्धन के सूत्र में बॅंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 309 लोगों ने अपना रजिस्ट््रेशन कराया था वर्तमान में आज 294 जोडे सामहिक विवाह में उपस्थित होकर परिणय सूत्र में बंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार देय धनराशि में प्रत्येक जोडे को उपहार में एक गैस चूल्हा, पंखा, 51 सेट वाला स्टील का डिनर सेट, बक्शा, कूकर, पायल, बिछिया, मच्छर दानी, वधू के लिये साडी व उसका पूरा सेट, टार्च, गमछा, चुनरी, शाल तौथ्लया

-2-

आदि प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी वर वधू को आर्शीवाद देते हुये सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन की देखरेख में व्यवस्था की गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 मंत्री व मा0 विधायक कास्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के उपरान्त सभी वर बधू व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित शासन से प्राप्त कलेन्डर व निःशुल्क साहित्य का भी वितरण किया गया।

पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी के द्वारा पूरे शादी समारोह स्थल 10 ब्लाक व दो जोन में विभाजित कर उप जिला मजिस्ट््रेट सद व चुनार को जोनल से जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लाकवार जिम्मेदारी प्रदान की गयी थी। पूरे कार्यक्रम की देख रेख अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति व नगर मजिस्ट््रेट के द्वारा किया जा रहा था। विवाह स्थल सामान्य खान-पान के लिये उप जिलाधिकारी मडिहान के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया। कार्यक्रम स्थन पर बैरीकेटि।ग लोक निर्माण विभाग, पेयजल व्यवस्था हेतु जल निगम व ई0ओ0 नगर पालिका मीरजापुर, स्वास्थ्य सुविधाओं व एम्बुलेन्स व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, वीआईपी खान-पान व मंच व्यवस्था अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी पी0डी0 रिषि मुनी उपाध्याय, डी0सी0 मनरेगा, तथा प्रेस दीर्घा में सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय का लगाया गया था। इस अवसर पर अपना दल के जिला अध्यक्ष रमाकान्त पटेल, भाजपा नेत्री निर्मल राय, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष दूबे, मडिहान सविता यादव, चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह,, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, ए0आर0टी0ओ अन्का शुक्ला, जिला उद्योन अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, बेसिक श्ज्ञिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकारी व्यवव्था में लगे रहे।

 

 

 

 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!