धर्म संस्कृति

बरियाघाट दशमी मेले में आकर्षण का केंद्र बनेंगी दर्जनों झाकियां, बघेल की गली में व्यापारियों का लगेगा मीना बाजार

मीरजापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट का श्री पंचमुखी महादेव मन्दिर के सत्संग हाल में आयोजित प्रेसवातार् की बैठक में पूवार्ंचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले की तैयारियों पर चचार् एवं विचार किया गया। जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने कहा कि इस वषर् पूवार्ंचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामसकल जी होंगे, अति विशिष्ट अतिथि रमाशंकर जी पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री, नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र, एवं नगरपालिका के अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी होंगे। विजयादशमी मेले का समय सायंकाल 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक होगा।

प्रभू श्रीराम चन्द्र जी व रावण का युद्ध रात्रि 01ः00 बजे होगा, संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि इस बार मेले में आकषर्क लाइटिंग, श्री पंचमुखी महादेव जी का श्रृंगार, राम दरबार, अशोक वाटिका, रावण दरबार व सगु्रीव दरबार के अलावा विन्ध्य काॅरीडोर, महाकालेश्वर एवं रक्तदान की झाॅकी, राधा-कृष्ण, शंकर-पावर्ती लीला गणपति बप्पा मौरेया के अलावा अन्य मनमोहक झाॅकियों के साथ गेट, स्टाॅल एवं बघेल की गली में व्यापारियों का मीना बाजार लगवाया जायेगा।

रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए माॅस्क लगाना आवश्यक है। दूरी बनाकर चलें व सैनेटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना भाग रहा है इसे भगाना है। श्री बरनवाल ने कहा कि इस बार मेले में विन्ध्य काॅरीडोर व महाकालेश्वर की झाॅकी आकषर्ण का केन्द्र होंगे। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

पत्रकार वार्ता मे कमेटी के कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, संरक्षक सतीश चन्द्र सरार्फ, अविनाश यादव, मीडिया प्रभारी सनत केशरी, प्रदीप गुप्ता, शिवम् कसेरा, पुजारी विपिन कुमार, संगठन मंत्री  विमलेश अग्रहरी, नितीन गुप्ता, मृत्युंजय त्रिपाठी, अलंकार जायसवाल, विनय सिंह एड0, अखिलेश अग्रहरी, रतन गुप्ता के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!